अंतरराष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत डेढ़ करोड़
आरोपी चरस तस्कर गिरफ्तार 3 किलो चरस बरामद नशे का करता था काला कारोबार
हरीश थपलियाल/अविकल उत्त्तराखण्ड
उत्तरकाशी। धरासू पुलिस की नशाखोरी के खिलाफ अभियान एक के बाद एक रंग ला रहा है। इस अभियान के तहत धरासू पुलिस ने चिन्यालीसौड़ के पीपलमंडी बाईपास से हरियाणा निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार कर 3 किलो 8 40 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी चरस को 32 से 35 हजार रुपये प्रति किलो खरीद कर आगे 1लाख रुपये प्रति किलो बेच कर नशे ( drugs) का काला कारोबार करते थे। आरोपी अवैध चरस को भटवाड़ी से हरियाणा के पानीपत ले जा रहा था।
उत्तरकाशी पुलिस ने जिले भर में नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत पुलिस ने रूटीन चैकिंग के दौरान पीपल मंडी बाईपास से एक आइकॉन गाड़ी की तलाशी के दौरान एक युवक से 3 किलो 840 ग्राम चरस (hashish) बरामद की है।
पुलिस टीम को एसपी पंकज भट्ट ने 2500 रुपये नगद पुरुस्कार दिया है।
पुलिस टीम में एसओ धरासू विनोद थपलियाल, उपनिरीक्षक विनोद पंवार, कांस्टेबल डबल सिंह चौहान, कमल नेगी,अनिल चौहान शामिल थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245