डॉ शैलजा भट्ट, महानिदेशक का आदेश
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागार्न्तगत लिपिक संवर्ग में वेतनमान र 35400-12400, पे-मैट्रिक्स लेवल-06 के पद पर मौलिक रूप से कार्यरत निम्नांकित प्रधान सहायकों को विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर नियमित चयनोपरान्त प्रशासनिक अधिकारी, वेतनमान ₹44900-142400 पे मैट्रिक्स लेवल-08 के रिक्त पदों पर उनके नाम के सम्मुख अंकित नवीन तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नत किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है
- उक्त पदोन्नत प्राप्त कार्मिक प्रशासनिक अधिकारी, के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 01 वर्ष की विहित परिवीक्षा पर रहेंगे।
- उक्त पदोन्नत प्राप्त कार्मिकों पर उत्तराखण्ड शासन (कार्मिक एंव सतर्कता अनुभाग-2) की अधिसूचना संख्या 223/XXX (2)/2020-30 (22)/2018 दिनांक 07 अगस्त 2020 द्वारा प्रख्यापित उत्तराखण्ड राज्याधीन सेवाओं में पदोन्नति का परित्याग (Forgo) नियमावली 2020 के प्राविधान लागू होंगे।
- उक्त पदोन्नत कार्मिकों को तत्काल एक सप्ताह के भीतर कार्यभार से मुक्त करते हुए प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण करवाते हुये उनके प्रभार प्रमाण पत्र सभी संबंधित के साथ-साथ महानिदेशालय को भी उपलब्ध कराये जायें।
- प्रशासनिक अधिकारी, के पद पर प्रदान की जा रही पदोन्नति मा0 उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका संख्या-494 (एस0/बी0 ) /2021, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय मिनिस्ट्रीयल एसोशियेशन बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य, 427 (एस0/बी०) /2021, श्री देवेन्द्र सिंह भण्डारी व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य तथा रिट याचिका संख्या-287 (एस० / बी०)/2020 श्री चन्द्रशेखर व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन रहेगी।
- उपरोक्त प्रशासनिक अधिकारी, के पद पर पदोन्नति प्राप्त कार्मिकों का माह जून 2022 का वेतन नवीन तैनाती स्थान से आहरित किया जायेगा, परन्तु ऐसे कार्मिक जिनको पदोन्नति वर्तमान में लोक निजी सहभागिता के अर्न्तर्गत संचालित चिकित्सालयों (जिला चिकित्सालय पौड़ी गढ़वाल) में स्वीकृत प्रशासनिक अधिकारी, के पद के सापेक्ष प्रदान की गई है, उनका वेतन राज्य संवर्ग में स्वीकृत एवं रिक्त पदों के सापेक्ष स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय से आहरित किया जायेगा।
Pls clik
गोल्ड मेडल जीत मानसी नेगी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट कटाया
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245