अविकल उत्तराखंड
पौड़ी। जिले के पाबौ विकासखण्ड के सपलोड़ी गांव में गुलदार ने एक महिला को मार डाला। रविवार को हुई इस घटना के बाद वन विभाग व राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक 48 साल की सुषमा देवी तीन अन्य महिलाओं के साथ घास काटने जंगल गुई थी। इसी बीच, गुलदार ने हमला कर मार डाला।

इस घटना के बाद आस पास के इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों ने शिकारी जॉय हुकिल से सम्पर्क किया है। खबर मिलते ही जॉय हुकिल के कल तक प्रभावित गांव में पहुंचने की उम्मीद है।

Pls clik
घर में नहीं आता था अखबार, चाय की दुकान पर पढ़ते थे – सीएम धामी

