देखें निलम्बित दारोगाओं के नाम
2015 में हुई दारोगा भर्ती की विजिलेंस जांच रिपोर्ट के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। आठ साल पहले हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले की विजिलेंस जांच के बाद शासन ने 20 दारोगा सस्पेंड कर दिए । 2015-16 में हुई भर्ती मामले की जांच के बाद सरकार ने यह कदम उठाया।
मिली जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक डा. वी मुरुगेशन ने निलंबन आदेश जारी किए। संबंधित पुलिस कप्तानों को निलंबन के आदेश भेज दिए गए हैं। ये सब इंस्पेक्टर विभिन्न जिलों में तैनात हैं।
निलम्बित सात दारोगा उधमसिंहनगर, चार नैनीताल, पांच देहरादून, एक- एक पौड़ी गढ़वाल,चंपावत व चमोली जिले में तैनात है। एक सब इंस्पेक्टर SDRF में है। निलम्बित सब इंस्पेक्टर में पांच महिला दारोगा भी है।
देखें निलम्बित दारोगाओं के नाम
2015 -16 में कई सब इंस्पेक्टर नकल के जरिये पास हुए थे। इस निर्णय के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
हालांकि, इस बहुचर्चित भर्ती घोटाले में सिर्फ निलंबन की कार्रवाई भी गले नहीं उतर रही है। जानकारों का कहना है कि इस मामले में कई सफेदपोश लोग भी शामिल है। और पूरी भर्ती प्रक्रिया की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245