महेश नेगी को दुत्कार और सुरेश राठौर को दुलार

महिला उत्पीड़न पर द्वाराहाट विधायक महेश नेगी का काटा टिकट लेकिन ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर का टिकट बरकरार

सुरेश राठौर के खिलाफ महिला के यौन उत्पीड़न का मामला कोर्ट के आदेश पर फिर से खुला । पुलिस ने जांच शुरू की।

कांग्रेस ने बनाया चुनावी मुद्दा

अविकल उत्त्तराखण्ड

हरिद्वार। टिकट बंटवारे में भाजपा के दो मापदंड सामने आने से असंतोष की खबरें सामने आ रही हैं। एक ही प्रकृति के मामले में कोर्ट व पुलिस जांच का सामना कर रहे दो भाजपा विधायकों के साथ केंद्रीय नेतृत्व ने अलग अलग न्याय किया है।

महिला उत्पीड़न के केस में द्वाराहाट दे भाजपा विधायक महेश नेगी का टिकट तो काट दिया लेकिन ऐसे ही मामले में घिरे भाजपा विधायक सुरेश राठौर को टिकट दे दिया गया।

भाजपा विधायक सुरेश राठौर को माफी

भाजपा के इस फैसले को लेकर जहां एक तरफ काफी नाराजगी बनी हुई है। वही लोग भाजपा की कथनी और करनी पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

पीड़िता

कांग्रेस के सीनियर नेता एसपी सिंह इंजीनियर ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है एक तरफ भाजपा बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा देती है। वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोगों को अपना उम्मीदवार बना रही है जिन पर रेप जैसे संगीन आरोप है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले भारतीय जनता पार्टी खुद ही अपने नारे का मजाक उड़ाती हुई नजर आ रही है ।हरिद्वार जिले के ज्वालापुर विधानसभा सीट पर भाजपा की ही नेत्री के दुष्कर्म करने के आरोपी मौजूदा विधायक सुरेश राठौर को ही भाजपा ने फिर से उम्मीदवार बनाकर दांव खेला है । देखना दिलचस्प होगा कि खुद की पार्टी की महिला नेत्री का यौन शोषण करने के आरोपी विधायक को पब्लिक सर माथे पर बैठती है या फिर भाजपा को आईना दिखाती है।

भाजपा विधायक महेश नही को मिली सजा


एक बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर इस तरह के गंभीर आरोप झेल रहे विधायक को भाजपा ने पार्टी से बर्खास्त क्यों नहीं किया उल्टा उसे फिर से विधानसभा का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया।

पीड़िता


गौरतलब है कि विधायक सुरेश राठौर पर बहादराबाद क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था। महिला का आरोप था कि वह अपने किसी काम से विधायक सुरेश राठौर के पास गई थी जिसके बाद विधायक ने उनको पार्टी में बड़ा पद दिलवा दिया था। जिसके बाद लगातार महिला का यौन शोषण किया गया।

हालांकि इस मामले में विधायक का दावा था कि महिला कुछ लोगों के साथ मिलकर उनको ब्लैकमेल कर रही थी। इस मामले में विधायक सुरेश राठोर की ओर से ज्वालापुर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था जिसमें पुलिस ने रेप का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला सहित उसके पति व दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद पीड़ित महिला ने विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया था।सुरेश राठौर के खिलाफ महिला के यौन उत्पीड़न का मामला कोर्ट के आदेश पर फिर से खुला पुलिस ने जांच शुरू की

जिसकी जांच चल रही है हरिद्वार पुलिस का कहना है कि विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ रेप जैसे संगीन आरोप की जांच की जा रही है अभी किसी को क्लीन चिट नहीं दी गई है।

Pls clik-भाजपा प्रत्याशियों की सूची से जुड़ी खबरें

यूपी से सबक ले दस ही विधायकों के नाम पर चली कैंची

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *