भाजपा विधायक ने उजाड़ नर्सरी की जमीनी हकीकत दिखा उद्यान निदेशक को घेरा

देखें वीडियो, भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सीमांत उत्तरकाशी जिले के जरमोला अनुसंधान केंद्र की उजाड़ नर्सरी का पोस्टमार्टम कर उद्यान निदेशक पर लगाये गम्भीर आरोप

मुख्यमंत्री से की भ्र्ष्टाचार की जांच की मांग.जम्मू-कश्मीर की पौध सूख गय

अविकल उत्तराखण्ड

पुरोला,उत्तरकाशी। भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उद्यान विभाग की नर्सरी की दयनीय व उजाड़ हालत से पर्दा उठाते हुए व भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोप लगा कर सीएम धामी से जॉच की मांग कर सनसनी मचा दी।

मामला, सीमांत उत्तरकाशी जिले के पुरोला के निकट जरमोला अनुसंधान केंद्र की नर्सरी से जुड़ा है। भाजपा विधायक ने ग्राउंड जीरो पर जाकर उजाड़ नर्सरी की दयनीय हालत का पर्दाफाश किया।

पांच मिनट से अधिक का वीडियो भी बनाया गया। इस वीडियो में भाजपा विधायक ने उद्यान निदेशक बावेजा पर भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। नर्सरी में लगे सूखे पौधों और खस्ताहाल जमीन के लिए मंत्री व निदेशक को जिम्मेदार ठहराया।

देखें वीडियो

प्रशिक्षण के लिए भवन के गलियारे में पशुओं की गंदगी को भी वीडियो में दिखाया गया।

भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि नर्सरी में जम्मू-कश्मीर से लाये गए पौध सुख गयी हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और पुरोला की जलवायु में भी भारी अंतर है।

उन्होंने कहा कि उद्यान निदेशक ने नर्सरी में पौध लगाने के नाम पर भ्र्ष्टाचार किया है। विधायक का वीडियो वायरल होने से सत्ता के गलियारों में विशेष हलचल मच गई है।

गौरतलब है कि उद्यान निदेशक बावेजा पर पहले भी भृष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। पूर्व में हिमाचल में सेवाएं दे चुके बावेजा के खिलाफ चार्जशीट भी दी गयी है।

हिमाचल से उत्तराखण्ड आने पर भी बावेजा सवालों के घेरे में है। कई बागवान उन पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगा कर धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। इस बार, भाजपा विधायक व बागवान दुर्गेश्वर लाल की ओर से दिखाई गई जमीनी हकीकत से मामला नये सिरे से गर्मा गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने इस बार के बजट में हॉर्टिकल्चर पर विशेष ध्यान देते हुए करोड़ों की लागत की कई नई योजनाएं लांच की है।

भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *