Breaking- उत्तराखण्ड में अब हर साल होंगी पीसीएस की परीक्षाएं, नहीं रहेगा दो एग्जाम के बीच कई सालों का गैप

बीती दो पीसीएस परीक्षा के बीच रहा पांच साल का गैप

2023 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जुलाई 2023 में प्रस्तावित

आगामी पीसीएस परीक्षा 2023 से परीक्षा पाठ्यक्रम को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न पर कराया जाएगा

देखें, अगली प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख

देखें, 2017 के मुकाबले 2023 की पीसीएस मुख्य परीक्षा में कितने छात्र बैठे

अविकल उत्तराखण्ड

हरिद्वार। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने दो पीसीएस परीक्षाओं के बीच में जारी कई वर्षों के गैप को खत्म करने की कवायद शुरू कर दी है। अब राज्य में हर साल पीसीएस की परीक्षा कराई जाएगी। इस रणनीति को अमलीजामा पहनाते हुए 2023 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जुलाई 2023 में प्रस्तावित की गई है। और यह परीक्षाएं अब संघ लोक सेवा आयोग upsc के पाठ्यक्रम पैटर्न पर होंगी।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार ने बताया कि दो पीसीएस मुख्य परीक्षाओं के आयोजन के बीच 5 वर्ष से अधिक का समय लगा है । 2017 में पीसीएस मुख्य परीक्षा हूई थी और अब छह साल बाद फरवरी 2023 में मुख्य परीक्षा सम्पन्न हुई।

आयोग के अध्यक्ष डॉ कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बारम्बार पीसीएस परीक्षाओं के आयोजन में निरन्तरता बनाये रखने पर जोर दिया है।

डॉ कुमार ने बताया कि दो पीसीएस परीक्षाओं के आयोजन के बीच समय अन्तराल को न्यूनतम करने हेतु आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अभ्यर्थियों को राज्य सिविल सेवा के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के दृष्टिगत अब पीसीएस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा ।

इसकी शुरूआत करते हुए आगामी पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा 2023 को माह जुलाई 2023 में कराया जाना प्रस्तावित किया गया है । और शासन से प्राप्त होने वाले पीसीएस- 2023 के अधियाचन की प्रत्याशा में परीक्षा कैलेंडर वर्ष 2023 में इसे सम्मिलित किया गया है।

UPSC के पैटर्न पर होंगी पीसीएस की परीक्षाएं


उन्होंने कहा कि आगामी पीसीएस परीक्षा 2023 से परीक्षा पाठ्यक्रम को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न के अनुसार करते हुए आयोग द्वारा परीक्षा पाठ्यक्रम को अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है । और इसकी संस्तुति उत्तराखण्ड शासन को भी भेज दी गई है। अनुमोदित परीक्षा पाठ्यक्रम पैटर्न से उत्तराखण्ड राज्य के युवाओं को राज्य सिविल सेवा के साथ-साथ अखिल भारतीय सिविल सेवा की तैयारी करने में भी महत्वपूर्ण मदद मिलेगी।

Now PCS examinations will be held every year in Uttarakhand, there will be no gap of years between two exams

पीसीएस मुख्य परीक्षा में 73.01 अभ्यर्थी शामिल हुए

आयोग द्वारा हाल ही में पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 23 से 26 फरवरी, 2023 तक सफलतापूर्वक किया गया है। उक्त पीसीएस परीक्षा 2021 के अन्तर्गत शासन से प्राप्त अधियाचन के सापेक्ष 318 रिक्त पदों हेतु कुल 256935 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इस हेतु प्रारम्भिक परीक्षा दिनांक 3 अप्रैल 2022 में आयोजित की गई थी। जिसके आधार पर 5636 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु सफल घोषित किया गया। मुख्य परीक्षा में 4115 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनका उपस्थिति प्रतिशत 73.01% रहा है।

इससे पूर्व पीसीएस परीक्षा-2016, जिसमें 138 पदों के सापेक्ष मुख्य परीक्षा माह सितम्बर, 2017 में आयोजित की गई थी तथा मुख्य परीक्षा में कुल 1912 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1458 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था, जिनका उपस्थिति का प्रतिशत 76.25% रहा था।

महिला क्षैतिज आरक्षण का पालन


लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड की अधिवासित महिलाओं हेतु क्षैतिज आरक्षण के सम्बन्ध में जो “उत्तराखण्ड लोक सेवा ( महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण) अधिनियम, 2022 जारी किया गया है, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा समस्त परीक्षाओं में उसका नियमानुसार अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

देखें, लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाएं कब कब होंगी

5 मार्च, 2023 – कनिष्ठ सहायक परीक्षा का आयोजन राज्य के लगभग 412 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। 145239 परीक्षार्थियों ने एग्जाम देना है

9 अप्रैल, 2023 – वन आरक्षी परीक्षा 617 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें 206431 परीक्षार्थी होंगे

23 अप्रैल, 2023 – सहायक लेखाकार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा

इसी प्रकार उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा (सिविल जज) परीक्षा 2023 हेतु माह फरवरी, 2023 में ही रिक्ति विज्ञापन जारी करते हुए 30 अप्रैल 2023 को प्रारम्भिक परीक्षा आयोजन किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *