देखें आदेश, डांडा कांडा,अल्मोड़ा की प्लीजेंट वैली मामले व जमीनों की खरीद फरोख्त से चर्चा में रहा ए वी प्रेमनाथ
बीते साल नाबालिग से दुराचार में गिरफ्तार हुआ था दिल्ली व अंडमान निकोबार सरकार का अधिकारी ए वी प्रेमनाथ
अविकल उत्तराखण्ड
नई दिल्ली/अल्मोड़ा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के अधिकारी व ( DANICS 1997) ए वी प्रेमनाथ को जबरन रिटायर कर दिया। 9 अक्टूबर के आदेश में ए वी प्रेमनाथ को समय पूर्व रिटायर किया गया।
गौरतलब है कि दिल्ली, अंडमान निकोबार के 1997 बैच के अधिकारी ए वी प्रेमनाथ पर डांडा कांडा, अल्मोड़ा में प्लीजेंट वैली संस्था के नाम पर जमीन कब्जाने,आय से अधिक सम्पत्ति व नाबालिग से दुराचार (पोक्सो) का मामला भी चल रहा है।
ए वी प्रेमनाथ को केंद्रीय मंत्रालय ने तीन माह का वेतन अग्रिम अदा कर तत्काल प्रभाव से पद मुक्त करने के आदेश दिए हैं।
इधर, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने दिल्ली सरकार के अधिकारी ए वी प्रेमनाथ को जबरन रिटायर करने का स्वागत किया है।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि उपपा इस अधिकारी की कार्यप्रणाली के खिलाफ पिछले लगभग डेढ़ दशक से संघर्ष कर रही थी ।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी न के अनुरोध पर 2010 में प्लीजेंट वैली के द्वारा सरकारी जमीन पर भवन निर्माण की जांच जिला प्रशासन से करने का अनुरोध किया था । जिलाधिकारी द्वारा उच्च स्तरीय समिति बनाकर जांच की गई थी।
जांच के बाद आशा यादव की मैणी गांव में फर्जी दस्तावेजों से खरीदी गई 100 नाली जमीन की सरकार के पक्ष में जब्ती हुई। जांच कमेटी ने प्लीजेंट वैली की जमीन नियमानुसार सरकार के पक्ष में जब्त करने की संस्तुति की थी।
गौरतलब है कि अक्टूबर 2022 को ए वी प्रेमनाथ को डांडा कांडा में नाबालिग से दुराचार के आरोप में गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद वह निलंबित कर दिया गया था।