फैसला- चंपावत में पुष्कर धामी की धूम, रिकॉर्ड जीत

चंपावत में कांग्रेस की शर्मनाक हार, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी की जमानत जब्त


अविकल उत्तराखंड

चंपावत। कांग्रेस की एक और बुरी हार। यह तो तय था कि सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत में रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे लेकिन कांग्रेस की इतनी बुरी गत होगी यह किसी ने नहीं सोचा था। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी अपनी जमानत भी नहीं बचा पायी।

यूँ तो कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने मतगणना से दो दिन पहले ही यह कहकर चुनावी तस्वीर पहले ही साफ कर दी थी कि चुनाव मैंने लड़ा कांग्रेस ने नहीं। निर्मला के लिए कांग्रेस के दिग्गजों ने कितना पसीना बहाया यह हार के बड़े अंतर से साफ हो रहा है।

ऐतिहासिक जीत के बाद नयी पारी शुरू

गुटीय जंग में उलझी कांग्रेस विधानसभा चुनाव में पहले ही शिकस्त खा चुकी है। चंपावत में शुरू से ही सीएम धामी की जीत पक्की मानी जा रही थी। और आज पहले राउंड से ही भाजपा की बड़ी जीत के संकेत मिलने भी शुरू हो गए थे।

बहरहाल, बीते कुछ दिनों से राजनीति के भंवर में फंसे सीएम धामी की भी अब एक नयी पारी की शुरुआत होने जा रही है। आने वाले निकाय, पंचायत व लोकसभा चुनाव में सरकार की परफार्मेन्स की एक बड़ी भूमिका रहेगी। भाजपा के विघ्न संतोषियों से निपटने की भी भारी चुनौती सामने खड़ी ही है।

चूंकि, खटीमा की हार के बाद पीएम मोदी ने किसी और को सीएम बनाने के बजाय धामी पर ही भरोसा जताया। लिहाजा,चंपावत के रण में विजयी होने के बाद धामी की बैटिंग पर ही सरकार की छवि निर्भर करेगी। भ्र्ष्टाचार,दलाल व माफिया के चंगुल में फंसे  उत्तराखंड को अब बहुत बेहतर की उम्मीद है।

हालांकि, चंपावत उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाकर सरकार को घेरने की कोशिश जरूर की। लेकिन इस आरोप से कांग्रेस के अंदरूनी सच पर पर्दा नहीं पड़ जायेगा। इस शर्मनाक हार के लिए कांग्रेस के दिग्गज किस किस के सिर पर ठीकरा फोड़ेंगे, यह तस्वीर भी जल्द ही साफ हो जाएगी

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 55025 वोट से चंपावत उपचुनाव जीत गए। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3233 वोट मिले। जबकि भाजपा को 58258 । कुल अंतर- 55025 कुल मतदान हुआ 62,898(64 प्रतिशत) । पोस्टल मत-1303

Pls clik

उत्तराखंड में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज टैक्स फ्री, सीएम धामी की घोषणा

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *