अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून।विद्यालयी शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के अप्रैल माह की मासिक परीक्षा का कार्यक्रम विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन एवं न्यून कार्य दिवसों के दृष्टिगत संशोधित किया गया है। अप्रैल-मई माह की समन्वित मासिक परीक्षा, पाठ्यक्रम विभाजन में संशोधन कर 19 एवं 20 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। अतः मई, 2023 की मासिक परीक्षा अप्रैल एवं मई माह के समन्वित पाठ्यक्रम विभाजन पर आधारित होगी।

विगत वर्षों की भांति शैक्षिक सत्र 2023-24 के अप्रैल माह की मासिक परीक्षा का कार्यक्रम विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन एवं न्यून कार्य दिवसों के दृष्टिगत संशोधित किया जाता है कि अप्रैल-मई माह की समन्वित मासिक परीक्षा, पाठ्यक्रम विभाजन में संशोधन कर दिनांक 19 एवं 20 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। अतः मई, 2023 की मासिक परीक्षा अप्रैल एवं मई माह के समन्वित पाठ्यक्रम विभाजन पर आधारित होगी।
निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड, शैक्षिक सत्र 2023-24 का मासिक पाठ्यक्रम विभाजन महानिदेशालय निदेशालय माध्यमिक शिक्षा / प्रारम्भिक शिक्षा एवं समस्त जनपदों को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के साथ ही व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से विद्यालयी शिक्षा तथा एस०सी०ई०आर०टी० की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे व तीनों ही निदेशालय नवीनतम मासिक पाठ्यक्रम विभाजन की उपलब्धता समस्त विद्यालयों तक सुनिश्चित करेंगे।
अपर निदेशक, एस०सी०ई०आर०टी०, उत्तराखण्ड, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के सहयोग से नवीनतम मासिक पाठ्क्रम विभाजन के आधार पर सीखने के प्रतिफल आधारित प्रश्नपत्रों का विकास कर गोपनीयता एवं सुचिता के साथ गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों तक मुख्य शिक्षा अधिकारी के सहयोग से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।
गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों की उत्तरपुस्तिकाओं का वाह्य मूल्यांकन शासनादेशानुसार सुनिश्चित किया जायेगा।
गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु चयनित विद्यालयों के अतिरिक्त अन्य विद्यालय स्वयं अपने प्रश्नपत्रों का विकास नवीनतम मासिक पाठ्यक्रम विभाजन के आधार पर एस०सी०ई०आर०टी०, उत्तराखण्ड द्वारा विकसित ब्लूप्रिण्ट व मासिक परीक्षा हेतु निर्गत निर्देशानुसार करेंगे।
एम०आई०एस० अनुभाग, महानिदेशालय प्रत्येक मासिक परीक्षा हेतु यथासमय शासनादेशानुसार गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु विकासखण्डवार 03 प्राथमिक. 01 उच्च प्राथमिक, 01 हाईस्कूल व 02 इण्टरमीडिएट स्तर के विद्यालयों का यादृच्छिक (Random) चयन कर सूची तीनों निदेशालयों, एस०सी०ई०आर०टी एवं जनपदों को भेजेगा।
क्रमश: 1-2
-2-
समस्त विद्यालय प्रत्येक मासिक परीक्षा के आंकड़ों की प्रविष्टि एजुकेशन पोर्टल पर यथासमय पूर्ण करेंगे।
अतः उक्त के क्रम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उपरोक्त बिन्दुओं के अनुसार यथासमय कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
भवदीय
(डॉ० एस०बी० जोशी)
संयुक्त निदेशक, महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड

