सीएम धामी ने अपणि सरकार पोर्टल व परिवहन की ऑनलाइन सेवाओं का किया लोकार्पण

अपणि सरकार ” पोर्टल व परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं का सीएम ने किया लोकार्पण और विकास पुस्तिका का विमोचन किया, देखें पोर्टल व ऑनलाइन सेवाओं से जुड़े तथ्य

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 22वें राज्य स्थापना वर्षगांठ समारोह में विकास पुस्तिका के विमोचन, सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी द्वारा संचालित नागरिक केंद्रित परियोजना “अपणि सरकार ” पोर्टल का लोकार्पण किया। इसके अलावा परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं का भी लोकार्पण किया।

शुक्रवार को गोरखा मिलिट्री इंटर कालेज के मैदान में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचन्द अग्रवाल, चन्दन रामदास, महेंद्र भट्ट,राज्यसभा सदस्य प्रतिभा सैनी, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी, अरविंद ह्यांकी,विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, शैलेष बगौली, डीजी सूचना बंशीधर तिवारी,आईपीएस अमित सिन्हा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

CM Dhami inaugurated online services of Apni Sarkar Portal and Transport

01 – नागरिक केंद्रित परियोजना ” अपणि सरकार “

सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से सभी विभागों की नागरिक सेवाओं को विकसित एवं एकीकृत करते हुए जनमानस तक सुविधाजनक, कुशल एवं पारदर्शी माध्यम से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अपणि सरकार पोर्टल विकसित किया गया है। अपणि सरकार पोर्टल पर 427 जन केंद्रित सेवाएँ जिसमें 254 सेवाएँ राज्य द्वारा विकसित एवं एकीकृत की गई है तथा 173 अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं को वेब-लिंक के माध्यम से नागरिकों को प्रदान करने हेतु पोर्टल को अद्यतन कर शुभारंभ किया गया है ।

अपणि सरकार पोर्टल की विशेषताएं:

  1. अपणी सरकार पोर्टल के माध्यम से नागरिक विभिन्न सेवाओं को स्व-लॉगिन, ई-डिस्ट्रिक्ट (जन सेवा केंद्र) सी० एस० सी० के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
  2. प्रत्येक नागरिक का अपना डैशबोर्ड होगा, जिसके माध्यम से नागरिक सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति जान सकते हैं एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
  3. आवेदन पत्रा का समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से निस्तारण किया जाएगा साथ ही प्रमाण पत्र की प्रमाणिकता को

पोर्टल के माध्यम से सत्यापित किया जा सकता है। विश्लेषण किया जा सकता है।

  1. प्रमाण पत्र “डिजिलॉकर में एकीकरण एवं संगृहित किए जाने की व्यवस्था भी प्रदान की गई है ।
  2. डेशबोर्ड के माध्यम से उच्चाधिकारी द्वारा विभागवार अधिकारी वार, जिलावार एवं सेवावार परफॉरमेंस का
  1. नागरिक अपने सुझावों एवं शिकायत को टोल फ्री न0 1905 में 4 दबा कर दर्ज करा सकते हैं।

02- अपणि सरकार पोर्टल का Android Based Mobile App

नागरिक सेवाओं हेतु Android Based Mobile App को Google Play Store से Download कर उत्तराखण्ड राज्य के नागरिक अपणि सरकार पोर्टल की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Google Play Store Link:

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.apunisarkaarapp&hl=en&gl=US

प्रदेश में सुशासन एवं जनहित में जनसमस्याओं के निराकरण हेतु उत्तराखंड सरकार की एक और पहल । मुख्यमंत्री हेल्पलाइन मोबाइल ऐप जनता को समर्पित किया जा रहा है, इस ऐप के माध्यम से दुर्गम क्षेत्र में निवासरत व्यक्ति अब घर बैठे अपनी समस्याओं को मा० मुख्यमंत्री जी तक सूचना प्रेषित कर सकते हैं, जिसके लिए प्ले स्टोर पर CM Helpline लिख कर ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।

03-CM Helpline Mobile App

परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं का सीएम ने किया लोकार्पण

  1. परिवहन विभाग से सम्बन्धित ऑनलाईन सेवाएं :

(1) स्टेज कैरेज वाहनों के टैक्स का ऑनलाईन भुगतान:

प्रचलित व्यवस्था कार्यालय में उपस्थित होकर

ऑनलाईन व्यवस्था :

कहीं से भी 24X7 ऑनलाईन भुगतान की सुविधा।

https://parivahan.gov.in/parivahan /

चालान प्रशमन शुल्क का ऑनलाईन भुगतान :

प्रचलित व्यवस्था > कार्यालय में उपस्थित होकर

अन्य राज्य के वाहन स्वामियों को अपेक्षाकृत अधिक असुविधा

ऑनलाईन व्यवस्था : > कहीं से भी 24X7 ऑनलाईन भुगतान की सुविधा ।

चालान का अंतिम निस्तारण ।

https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan विशेष प्रयोजन हेतु ऑनलाईन अस्थायी परमिट :

प्रचलित व्यवस्था :

कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन ।

कार्यालय स्तर पर शुल्क भुगतान, स्क्रूटनी तथा अनुमोदन

ऑनलाईन व्यवस्था : > ऑनलाईन आवेदन एवं शुल्क भुगतान ।

ऑनलाईन स्क्रूटनी, अनुमोदन तथा परमिट डाउनलोड।

➤ https://parivahan.gov.in/parivahan/

(4) सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा ऑनलाईन कान्ट्रेक्ट कैरेज परमिट : प्रचलित व्यवस्था

कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन एवं शुल्क भुगतान। > कार्यालय स्तर पर स्कूटनी तथा अनुमोदन

ऑनलाईन व्यवस्था :

ऑनलाईन आवेदन एवं शुल्क भुगतान ।

ऑनलाईन स्क्रूटनी अनुमोदन तथा परमिट डाउनलोड। > https://parivahan.gov.in/parivahan /

(5) डीलर प्वाइंट पर पंजीकरण तथा वाहन की भौतिक पत्रावली कार्यालय प्रेषण की अनिवार्यता समाप्त : प्रचलित व्यवस्था > निजी वाहनों का डीलर प्वाइंट पर पंजीकरण डीलर प्वाइंट पर डाटा एन्ट्री, डॉक्यूमेंट अपलोड तथा

:

ऑनलाईन फीस / कर भुगतान ।

समस्त प्रपत्रों के साथ डीलर की कार्यालय में उपस्थिति

व्यवसायिक वाहन पंजीकरण के समस्त कार्य कार्यालय स्तर पर

भौतिक पत्रावलियों का रख-रखाव

ऑनलाईन व्यवस्था :

निजी एवं व्यवसायिक वाहनों का डीलर प्वाइंट पर पंजीकरण ऑनलाईन डाटा एन्ट्री, डॉक्यूमेंट अपलोड, फीस / कर भुगतान

ऑनलाईन स्क्रूटनी अनुमोदन

डीलर की कार्यालय में उपस्थिति समाप्त

भौतिक पत्रावलियों का रख-रखाव समाप्त

https://parivahan.gov.in/parivahan /

(2)

(6) ऑनलाईन ट्रेड सर्टिफिकेट (व्यवसाय प्रमाण पत्र ) : प्रचलित व्यवस्था

कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन एवं शुल्क भुगतान ।

ऑफलाईन स्क्रूटनी, अनुमोदन तथा सर्टिफिकेट निर्गत ।

ऑनलाईन व्यवस्था

डीलर द्वारा ऑनलाईन आवेदन एवं शुल्क भुगतान । > ऑनलाईन स्क्रूटनी, अनुमोदन तथा सर्टिफिकेट निर्गत ।

https://parivahan.gov.in/parivahan /

  1. उत्तराखण्ड परिवहन निगम से सम्बन्धित ऑनलाईन सेवाएं : (1) ऑनलाईन फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम :

बस में वी. एल. टी., सी.सी.टी.वी. तथा फ्यूल सेंसर ।

बस की रिअल टाईम लोकेशन ट्रेकिंग / समयबद्धता

बिना टिकट यात्री, आन्तरिक सुरक्षा एवं डीजल चोरी आदि का समाधान । > केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम द्वारा निगरानी ।

(2) हमसफर एप

बस चालकों द्वारा अपने मोबाईल फोन में इंस्टॉल।

चालक की चालन दक्षता पर नजर ।

चालक को नींद आने पर एप द्वारा चालक को Alert Alarm.

सुरक्षित बस संचालन के आधार पर रिवार्ड अंक एवं इनकैशमेंट ।

(3) Attandance App :

कार्मिकों द्वारा अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल ।

कार्यालय के Geo Fencing क्षेत्र में आने / जाने पर उपस्थिति दर्ज ।

कार्मिक के मासिक वेतन का लेखा-जोखा

  1. देहरादून एवं रूद्रपुर में निजी क्षेत्र के अन्तर्गत स्थापित ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन :

भारत सरकार द्वारा नीति प्रख्यापित ।

राज्य अन्तर्गत प्रथम बार ।

देहरादून में मैसर्स स्टार साईधाम सर्विसेस सॉल्यूशंस को लाईसेंस ।

रूद्रपुर में मैसर्स प्रणाम बिल्डर को लाईसेंस । > निर्माण कार्य पूर्ण एवं केन्द्र संचालन हेतु तैयार ।

केन्द्र सरकार द्वारा फीस भुगतान ऑनलाईन किए जाने हेतु साफ्टवेयर की कार्यवाही गतिमान । > शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराने के निमित्त ऑफलाईन फीस भुगतान की अन्तरिम व्यवस्था ।

ऋषिकेश एवं कोटद्वार हेतु परियोजना स्वीकृत ।

हरिद्वार एवं हल्द्वानी में निजी क्षेत्र / निवेश हेतु निविदा प्रकाशित ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *