कार्बेट पेड़ कटान मामला: सीबीआई ने शासन को सौंपी जांच रिपोर्ट

पांच अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति

हरक सिंह रावत से हो चुकी है पूछताछ, जल्द दाखिल होगी चार्जशीट

अविकल थपलियाल

देहरादून। कार्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में पेड़ों के अवैध कटान और निर्माण मामले में सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट प्रमुख सचिव वन, आरके सुधांशु को सौंप दी है।
प्रमुख सचिव ने रिपोर्ट प्राप्त होने की पुष्टि की है।
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने पांच अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की है। शासन से अनुमति मिलने के बाद अदालत में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

हरक सिंह रावत से सीबीआई कर चुकी है पूछताछ

भाजपा सरकार में तत्कालीन वन मंत्री रहे हरक सिंह रावत से सीबीआई बीती अगस्त में इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में पूछताछ कर चुकी है। कार्बेट सफारी प्रकरण में सीबीआई ने अक्टूबर 2023 में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद फरवरी 2024 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरक सिंह रावत, उनके करीबियों और कई वन अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। हालांकि, हरक सिंह रावत ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया था।

संकट बरकरार- पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत

पेड़ कटान में बड़े घोटाले के संकेत

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की शिकायत के बाद शुरू हुई जांच में सफारी परियोजना के लिए स्वीकृत सीमा से अधिक पेड़ों के कटान की पुष्टि हुई थी। भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई) की सैटेलाइट रिपोर्ट में छह हजार से अधिक पेड़ों के अवैध कटान की बात सामने आई थी।


इस मामले में विजिलेंस विभाग ने पूर्व में आरोपित बृजबिहारी शर्मा और पूर्व डीएफओ किशनचंद को गिरफ्तार भी किया था। अब सीबीआई की रिपोर्ट से मामले में शामिल अधिकारियों की भूमिका और अधिक स्पष्ट हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *