राजीव ओझा/अविकल उत्त्तराखण्ड
लखनऊ। लखनऊ में कोरोना से एक पत्रकार की मौत के बाद एक दर्जन से अधिक मीडियाकर्मी व परिजन संक्रमित हो चुके हैं।
तीन दिन पूर्व वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद श्रीवास्तव का कोविड से KGMU में निधन हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमोद श्रीवास्तव के असमय निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
पत्रकार ज़फ़र इरशाद PGI में भर्ती हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। गोस्वामी भी कोविड पॉजिटिव होने के बाद PGI में एडमिट हुए हैं।
पत्रकार खुर्रम निजामी, अरविंद चतुर्वेदी, आलोक त्रिपाठी, विजय त्रिपाठी,श्रीमती मुकुल मिश्रा, उन्मुक्त मिश्रा ,विशाल प्रताप सिंह,मनीष पांडेय , ( मनीष पांडेय की बेटी) व अभिनव पांडेय कोरोना संक्रमित हो रखे हैं। लखनऊ में पत्रकारों के साथ कैमरा मैन भी कोविड पॉजिटिव हुए हैं।
पत्रकारों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। 21 मार्च को वो चुनाव में दिन भर सक्रिय थे। अचानक वह कोरोना संक्रमित हो गए। उनकी हालत अत्यंत गंभीर थी। केजीएमयू में वेंटिलेटर पर थे।
विधानसभा में मान्यता समिति के चुनाव में सबसे ज्यादा पत्रकार कोरोना के संपर्क में आये।
इसी के मद्देजर एसीएस सूचना नवनीत सहगल और सूचना निदेशक शिशिर की पहल पर सचिवालय एनेक्सी में पत्रकारों की कोविड जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें,pls clik
लखनऊ में पत्रकारों पर कोरोना कहर, एक की मौत, कई संक्रमित
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245