फर्जी फर्म बना 11.64 करोड़ की टैक्स चोरी में हरिद्वार का व्यापारी गिरफ्तार

राज्य कर विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार

रिश्तेदारों के नाम बनाई छह फर्जी कम्पनी।मैनपावर सप्लाई व फर्जी आयरन स्टील खरीद के नाम पर की करोड़ों की टैक्स चोरी

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। फर्जी फर्म बनाकर 11 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी के आरोप में राज्य कर विभाग की टीम ने हरिद्वार निवासी सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। सुरेंद्र सिंह को आज सीजेएम हरिद्वार की कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुरेंद्र सिंह ने रिश्तेदारों के नाम आधा दर्जन फर्म बनाकर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की। गड़बड़ी का पता लगने पर राज्य कर विभाग की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक ई-वे बिल रिपोर्ट्स एवं रिर्टन विश्लेषण के आधार पर सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व० ब्रहम देव सिंह निवासी ए-1 सुभाष नगर, रामेश्वरपुरम, ज्वालापुर, हरिद्वार द्वारा अपने रिश्तेदारों के नाम से फर्जी फर्मों सृजित की गयी हैं । इन फर्मों को जारी किये गये फर्जी बिलों के माध्यम से आई०टी०सी० (input tax credit) का गलत उपयोग किया गया है।

सुरेन्द्र सिंह द्वारा स्वयं एवं अपने रिश्तेदारों के नाम पर छः फर्मे सृजित की गई हैं। उक्त व्यक्ति द्वारा मानव संसाधन (Manpower Supply) का व्यवसाय किया जाता है। सृजित फर्मों के माध्यम से उनके द्वारा आयरन-स्टील की फर्जी खरीद पर आई०टी०सी० का उपयोग करते हुये Manpower Supply पर देय कर की चोरी की जा रही थी। उक्त फर्मों के विरूद्ध विभाग द्वारा की गई जाँच कार्यवाही में इस तथ्य की पुष्टि हुई कि सम्बन्धित फर्मों द्वारा किसी प्रकार के माल की वास्तविक खरीद नहीं की गई थी एवं बिना माल की प्राप्ति के फर्जी बिलों के माध्यम से लगभग रू० 11.64 करोड़ की आई०टी०सी० का उपयोग किया गया था।

उत्तराखण्ड माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 की धारा-132 के अन्तर्गत किसी प्रकरण मे कर अपवंचन की धनराशि रू० 5 करोड़ से अधिक होने पर ऐसा अपराध करने वाले व्यक्ति को कारावास की सजा का प्रावधान है। प्रश्नगत प्रकरण में अपवंचित कर की धनराशि रू० 5 करोड़ से अधिक होने के कारण आयुक्त राज्य कर द्वारा उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिये जारी किये गये प्राधिकार पत्र के क्रम में मंगलवार (दिनॉक 05 अप्रैल, 2022 ) को सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व० ब्रहम देव सिंह निवासी ए-1 सुभाष नगर, रामेश्वरपुरम, ज्वालापुर, हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।

यह गिरफ्तारी उपायुक्त धर्मेंद्र चौहान के नेतृत्व में की गई।

राज्य कर आयुक्त डॉ इकबाल ने “अविकल उत्त्तराखण्ड” को बताया कि सुरेंद्र सिंह को माननीय सीजेएम,हरिद्वार की कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते पांच साल में राज्य कर विभाग की टीम की यह पहली बड़ी गिरफ्तारी मानी जा रही है। ऐसे ही टैक्स चोरी के कई मामले उजागर हो सकते हैं।

Pls clik

सीएम धामी ने पीएम मोदी से दो हजार करोड़ का बागवानी पैकेज मांगा

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *