प्रोविजनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा- अंकिता के शरीर पर मिले चोट के निशान हत्यारों ने चीला नहर में धकेलने से पहले अंकिता को बुरी तरह मारा-पीटा
अविकल उत्तराखंड
ऋषिकेश। दरिंदों ने चीला नहर में फेंकन से पहले अंकिता भंडारी को बुरी तरह मारा-पीटा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। एम्स के चार चिकित्सकों ने अंकिता का पोस्टमार्टम किया। प्रोविजनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता की मौत पानी में डूबने से हुई।
एसडीआरएफ ने शनिवार सुबह अंकिता भंडारी का शव को चीला बैराज से बरामद किया था।एम्स ऋषिकेश के डाक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम किया। प्रोविजनल पीएम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। पीएम रिपोर्ट के अुनसार अंकिता की मौत पानी में डूबने से हुई है।
अंकिता भंडारी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उधर, डीआईजी व SIT प्रभारी पी रेणुका देवी ने कहा कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाएंगे। और अंकिता की व्हाट्सएप्प चैट को जांच में शामिल किया जाएगा।
इस बीच, अंकिता की हत्या से नाराज लोगों ने पूरे राज्य में प्रदर्शन किया। सीमांत चमोली के देवाल में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245