सराहनीय- विकलांग को बद्रीनाथ दर्शन कराने वाले होमगार्ड ईश्वरी होंगे सम्मानित

अविकल उत्तराखंड


बद्रीनाथ धाम। शनिवार बहुत उलझा उलझा रहा। अंकिता हत्याकांड से सभी हतप्रभ। भर्ती घोटाके के सरताज हाकम सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आया। अंकिता मर्डर मसले पर प्रियंका गांधी-राहुल गांधी ने हमले बोले। विधानसभा भर्ती घोटाले में निर्णायक फैसले के बाद स्पीकर ऋतु खंडूड़ी राज्यपाल से मिलीं।

सीएम धामी ने भी गवर्नर से कई मुद्दों पर बात की। स्पीकर के राजस्व पुलिस व्यवस्था खत्म करने सम्बन्धी सीएम को लिखा गया पत्र भी विशेष हलचल के केंद्र में रहा।अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर सीमांत जिलों में भी प्रदर्शन व कैंडल मार्च की खबर देर रात तक आती रही। कुल मिलाकर शनिवार उम्मीद से अधिक बहुत व्यस्त व हेक्टिक रहा।

इन्हीं घपले-घोटाले और राजनीति की ख़बरों से घिरे शनिवार को ठंडी बौछारों की तरह दिल को सुकून देती एक खबर और सामने आयी। खबर यह कि श्री बद्रीनाथ धाम में तैनात होमगार्ड ईश्वरी ने कानपुर निवासी विकलांग पप्पू को अपनी पीठ पर उठाकर बद्रीनाथ धाम के दर्शन कराये।

होमगार्ड ईश्वरी जनपद चमोली की कर्मठता एंव निस्वार्थ व्यवहार के लिये कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स केवल खुराना (आई.पी.एस.) द्वारा होमगार्ड ईश्वरी जनपद चमोली को कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स डिस्क (CG HG DISC) एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किये जाने हेतु घोषणा की गयी है। डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 6 दिसम्बर 2022 को प्रदान किया जायेगा। badrinath dham


होमगार्ड ईश्वरी के द्वारा किया गया कर्मठता एंव निस्वार्थ कार्य की सभी तारीफ कर रहे हैं।दर्शन के पश्चात  पप्पू ने भावुक होकर दोनो हाथ जोड़कर होमगार्ड ईश्वरी का धन्यवाद किया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *