#

गैरसैंण में धामी कैबिनेट की दूसरी बैठक में लिए गए अहम फैसले

अविकल उत्तराखण्ड

गैरसैंण। बजट सत्र के दौरान गुरुवार को धामी कैबिनेट की भराड़ीसैंण में बैठक हुई। सत्र के भोजनावकाश के समय हुई धामी मंत्रिमंडल ने खास फैसले किये। यह भराड़ीसैंण में धामी कैबिनेट की दूसरी बैठक थी।


1. पर्यटन नीति 2023 प्रख्यापित।

-फारेस्ट में पेड़ काटने पर जुर्माना डबल किया गया, जेल नहीं होगी

2. वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन।

3. उत्तर प्रदेश निजी वन अधिनियम में सजा का प्राविधान हटाकर वित्तीय दण्ड बढ़ाए जाने का निर्णय।

4. पर्यटन ऑपरेशनल गाइडलाइन नीति 2018 में संशोधन।

5. पी. एम.जी.एस. वाई के 38 कनिष्ठ अभियंताओं को ग्राम्य विकास विभाग में लिया गया।

6. कर्मचारी मृत सेवा आश्रित नियमावली में विधवा पुत्रवधु को भी जोड़ा गया।

7. अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में आयोजित हुए ड्रोन शो की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।

PWD के संविदा के जेई को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रखा जाएगा

आबकारी नीति पर नहीं हुई चर्चा

Uttarakhand news
Uttarakhand news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *