फ्रीडम फाइटर व पत्रकार स्व.भैरवदत्त धूलिया की स्मृति में दिया जाएगा ‘निर्भीक पत्रकार’ पुरुस्कार

निर्भीक पत्रकार सम्मान धनराशि रुपए 1 लाख. 18 मई को दिया जाएगा पुरुस्कार. 30 अप्रैल तक स्वीकार किये जायेंगे आवेदन पत्र

पुरुस्कार के चयन के लिए वरिष्ठ पत्रकारों की कमेटी का गठन

पण्डित भैरव दत्त धूलिया ‘ निर्भीक पत्रकार सम्मान ’ – कर्मभूमि फ़ाउंडेशन उत्तराखंड 

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। कर्मभूमि फ़ाउंडेशन उत्तराखंड हर वर्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पत्रकार पंडित भैरव दत्त धूलिया के नाम से  ‘निर्भीक पत्रकार’  पुरस्कार देगी। ‘पंडित भैरव दत्त धूलिया निर्भीक पत्रकार सम्मान की धनराशि, ताम्र पत्र एवं शॉल भेंट किया जाएगा । यह कार्यक्रम भैरव दत्त धूलिया की जन्म तिथि 18 मई पर आयोजित सार्वजनिक सभा मे दिया जाएगा । इस वर्ष का आयोजन 18 मई टाउन हाल देहारादून में होगा। यह पुरस्कार एक श्रद्धांजलि है उनकी   विचारधारा और उनके समाज मे योगदान के लिए ।   

  भैरव दत्त धूलिया उत्तराखंड के अग्रिम स्वतन्त्रता सेनानियों में से थे । और उन्होने राष्ट्रीय आंदोलन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कई वर्ष तक जेल में रहे । उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर 1938 में कर्मभूमि साप्ताहिक अखबार की स्थापना की। बाद में 1988 तक इस  अखबार का स्वतंत्र सम्पादन किया।  कर्मभूमि अपने संपादकीय से जाना जाता था और अपनी निष्पक्षता, स्वतन्त्रता एवं निर्भीकता के लिए  प्रसिद्ध था । अपने समय में वह गढ़वाल की आवाज़ बन गया था । भैरव दत्त धूलिया ने लैंसडौन विधानसभा से 1967 का विधान सभा चुनाव एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे लड़ा और और उस समय के मजबूत काँग्रेस मंत्री जगमोहन सिंह को हराया।

कर्मभूमि फ़ाउंडेशन   के सचिव हिमांशु धूलिया ने बताया कि एक मूल्यांकन कमेटी का गठन किया है । कमेटी में प्रोफेसर सुभाष धूलिया पूर्व कुलपति उत्तरखांड ओपेन विश्वविद्यालय, प्रभात डबराल वरिष्ठ पत्रकार एवं  पूर्व  सूचना आयुक्त उत्तराखंड , उमाकांत लखेड़ा वरिष्ठ पत्रकार एवं अध्यक्ष प्रेस क्लब ऑफ इंडिया व गोविंद सिंह वरिष्ठ पत्रकार ।

4  पुरस्कार के लिया निम्न योग्यताएँ  आवश्यक  हैं :

 ( क ) पत्रकार उत्तराखंड राज्य मे कार्यरत हो, और स्थापित हो  ।    

 ( ख ) 15 वर्ष पत्रकारिता का अनुभव और कार्य   उत्तराखंड के समाज , कठिनाइयाँ , संघर्ष , चुनौतियों   को प्रदर्शित करते हुए । 

( ग  ) लेखन /डिजिटल सामग्री एक साहस और निर्भीकता   का प्रमाण । 

5 इसके अलावा मूल्यांकन कमेटी भी अपना कार्य करेगी ।  पत्रकार का नाम मूल्यांकन कमेटी को या फ़ाउंडेशन  की ईमेल karmabhoomifoundation.uk@gmail.com भेजे जा सकते हैं 30 अप्रैल तक । 

6  पत्रकार की निजी जानकारी कार्य की रूपरेखा जिस फॉर्मेट में देना है वह संलग्न है ।            

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *