स्वामी राम योग निद्रा में अपने शरीर को नियंत्रित करने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध हुए
डॉ स्वामी राम एक योगी थे जिन्होने ‘ हिमालयन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ योगा साइंस एंड फिलासफी’ सहित अनेकानेक संस्थानों की स्थापना की. स्वामी राम योग निद्रा में अपने शरीर को नियंत्रित करने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध हुए।
अविकल उत्तराखण्ड
जॉलीग्रांट। हिमालयन इन्सटीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट के संस्थापक गुरुदेव परमपूज्य डॉo स्वामी राम जी की 27वीं पुण्यतिथि पर “आराधना एवं श्रद्धांजलि” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
13 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल ले०ज० से०नि० गुरमीत सिंह ‘मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे।
SRHU के कुलपति विजय धस्माना ने बताया कि अपराहन एक बजे विश्वविद्यालय के हॉस्पिटल प्रेक्षागृह (हॉस्पिटल इमरजेन्सी के नजदीक)’ में आयोजित “आराधना एवं श्रद्धांजलि” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्वामी राम की पुण्यतिथि पर12.30 बजे से भंडारा शुरू होगा।
स्वामी राम ने लगभग 44 पुस्तकें भी लिखी। 1969 में अमेरिका में योग शिक्षा के लिए गए और 1971 में इलिनॉय में योग संस्थान की स्थापना की.1977 में इसका मुख्यालय पेंसिलवेनिया में शिफ्ट किया गया। स्वामी राम ने जॉलीग्रांट में हिमालयन हॉस्पिटल की स्थापना की.
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245