हरियाणा से चार दर्जन इंजीनियर बुलाये , भर्ती के लिए लगी लाइन

हरियाणा से 45 इंजीनियर दून पहंुचे, ऊर्जा निगम मुख्यालय में नई भर्तियां शुरू


बिजली कर्मियों की हड़ताल से निपटने को सरकार ने उठाए वैकल्पिक कदम

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने कहा,उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायत

अविकल उत्त्तराखण्ड


देहरादून। बिजली कर्मचारियों की कल 6 अक्टूबर से प्रस्तावित हड़ताल को देखते हुए सरकार ने वैकल्पिक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। राज्य सरकार ने हड़ताल पर रोक लगाने के लिए एस्मा लागू करने के साथ ही हरियाणा से इंजीनियर बुला लिए हैं। निगम प्रबंधन ने नई भर्तियां भी शुरू की दी हैं।


कावंली रोड स्थित उज्जवल भवन में भर्ती के लिए कतार में खड़े युवा


यूपीसीएल, यूजेवीएनएल और पिटकुट के अधिकारी और कर्मचारियों के संयुक्त मार्चे उत्तराखंड विद्युत-अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने पुरानी पेंशन, पुरानी एसीपी व्यवस्था और संविदा कार्मिकों के नियमितीकरण समेत 14 सूत्री मांग को लेकर 6 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। दोनों पक्षों में कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला। हालांकि, कल बुधवार सुबह एक बार फिर से दोनों पक्ष वार्ता के लिए साथ बैठेंगे।


राज्य सरकार ने हड़ताल पर रोक लगाने के लिए जहां आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) लागू कर दिया है। वहीं, उत्तराखंड जल विद्युत निगम प्रशासन ने 189 कार्मिकों को नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।


राज्य सरकार ने हरियाणा से भी करीब 45 इंजीनियर बुला लिए हैं। सूत्रों के अनुसार ये सभी इंजीनियर कल, सोमवार शाम को ही दून पहंुच गए थे। फिलहाल इन्हें शहर के अलग-अलग होटलों में रुकवाया गया है। हालांकि, उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश सरकार से इंजीनियर मांगे थे, लेकिन इन राज्यों से कोई इंजीनियर नहीं आया।


उधर, ऊर्जा निगम प्रबंधन ने हड़ताल से निपटने के लिए नई भर्तियां भी शुरू कर दी हैं। ऊर्जा निगम के मुख्यालय उज्जवल भवन में कल से भर्तियां चल रही हैं। बड़ी संख्या में नए युवक इस भर्ती मंें पहुंच रहे हैं।

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने कहा,उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायत

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) अपने सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध करता है कि विद्युत संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्मानित उपभोक्ता प्रदेश के किसी भी हिस्से से टोल फ्री नंबर 1912
पर अपनी शिकायत/ सूचना दर्ज करा सकते हैं। ताकि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन सम्मानित उपभोक्ताओं की विद्युत समस्या का निदान यथाशीघ्र कर सके l उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन का टोल फ्री नंबर 1912 कंट्रोल रूम से जुड़ा है तथा यह कंट्रोल रूम लगातार 24 घंटे कार्य करता रहता है।

Pls clik

हाईकोर्ट ने कहा, चारधाम में अब बेरोकटोक दर्शन कर सकेंगे तीर्थयात्री

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *