धरने पर बैठे उरकाण्ड कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन जहां एक ओर सदन के अंदर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी था वहीं दूसरी ओर, उत्तराखंड क्रांति दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भू-कानून की मांग को लेकर विधानसभा कूच किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विधानसभा भवन से पहले रिस्पाना में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान उक्रांद कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच तीखी झड़प भी हुई।
सोमवार को सत्र के पहले दिन उक्रांद कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव की कोशिश में जबरन बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। इसको लेकर यूकेडी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। बैरिकेडिंग के पास ही उक्रांद प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए । और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
प्रदर्शन में त्रिवेंद्र पंवार समेत कई बड़े नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।
Pls clik
..जब इंदिरा ने धामी को गैरसैंण में कराया नाश्ता, सदन ने दी श्रद्धांजलि
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245