यूक्रेन में फंसे उत्त्तराखण्ड के छात्रों का वतन लौटने का सिलसिला शुरू
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। यूक्रेन में फंसे उत्त्तराखण्ड के छात्रों का एक दल सोमवार की सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचा। फ्लाइट AI 1942 से सात छात्र दिल्ली उतरे। इससे पूर्व, रविवार को अलग अलग फ्लाइट में 10 छात्र भारत लौट चुके हैं। हवाई अड्डे पर उत्त्तराखण्ड के अधिकारी व कर्मचारियों ने लौटे छात्रों का स्वागत किया।
सोमवार की सुबह ये छात्र आये
- Tamanna tyagi
- Prerna Bisht
3.Shivani Joshi
4.Lipakshi
5-Attaulla malik
6-mohammd mukarram
7-urvashi jantwal
इस समय यूक्रेन में उत्त्तराखण्ड के लगभग 200 छात्र फंसे हुए हैं।
Pls clik- यूक्रेन से लौटे उत्तराखंडी छात्र
उम्मीद- यूक्रेन में फंसे सात और उत्तराखंडी स्टूडेंट्स अपने वतन लौटे
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245