तीन दिसम्बर को देहरादून , अल्मोडा, नैनीताल, काठगोदाम, रुद्रपुर, रुड़की व श्रीनगर में लगेगा पासपोर्ट मेला
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। पासपोर्ट सेवा केन्द्र, हाथीबड़कला व 06 पीओपीएसके अल्मोडा, नैनीताल, काठगोदाम, रुद्रपुर, रूडकी व श्रीनगर में 03 दिसम्बर “पासपोर्ट मेला” आयोजित किया जाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने यह जानकारी दी।
आवदेकों को सामान्य श्रेणी (fresh / Re-issue) तथा तत्काल श्रेणी (fresh / Re-issue) के अन्तर्गत पासपोर्ट आवदेन पत्र जमा करने के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करना होगा तथा इसके लिए आवेदक को पासपोर्ट सेवा केन्द्र, सभी पीओपीएसके आने से पूर्व अपना आवेदन ऑनलाईन के माध्यम से वेबसाईट www.passportindia.gov.in पर लॉगइन कर, ऑनलाईन आवेदन पत्र भरकर एवं पासपोर्ट फीस का भुगतान ऑनलाईन (जिसका विस्तृत विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है) डेबिट / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से या इन्टरनेट बैंकिंग की सहायता से करने के पश्चात अपनी Appointment सीट के साथ आना होगा।
आवेदक को आवेदन पत्र की प्रक्रिया जैसे बायोमैट्रिक प्रक्रिया द्वारा उंगलियों के निशान तथा फोटो उपलब्ध करवाने के लिए पासपोर्ट मेले में स्वयं उपस्थित होना आवश्यक होगा। आवेदक अपनी Appointment सीट के प्रिंट आउट, सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियों एवं उसकी फोटो प्रतियों को लेकर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, हाथीबड़कला / सम्बंधित पीओपीएसके अपना आवेदन जमा करने के लिए आयें।
तीन दिसम्बर को जारी होने वाली नियुक्तियां नये आवेदकों के साथ उन आवेदकों के लिए भी उपलब्ध होंगी जो अपना आवदेन पुनर्निर्धारित / प्रीपोन करना चाहते हैं। आवदेन को केवल एक बार पुनः निर्धारण करने की अनुमति होगी। अतः पासपोर्ट आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी से प्रीपोन करने का निर्णय लें क्योंकि यदि आवेदक अपना आवेदन 3 दिसम्बर हेतु प्रीपोन / पुनःर्निर्धारित करने के उपरांत सम्बंधित सेवा केन्द्र में आवश्यक प्रक्रिया हेतु उपस्थित नहीं होता है तो उसके पास आवेदन की तिथि को पुनः बाद की तिथि हेतु निर्धारित करने कर विकल्प नहीं होगा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245