पीसीएस मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा करेंगे

परिवहन सचिव अरविंद ह्यांकी ने किए आदेश

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। लोक सेवा आयोग की 23 फरवरी से 26 फरवरी तक होने वाली उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा- 2021 के अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रदेश के अन्दर एवं बाहर (परीक्षार्थी के गृह स्थान से परीक्षा स्थान तक) उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में आवागमन हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गयी है। परिवहन सचिव ने यह आदेश किये।

प्रेषक,
संख्या- 64/2023/15/IX-2/2023
अरविन्द सिंह ह्याँकी, सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में,
प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड परिवहन निगम, देहरादून ।
परिवहन अनुभाग-2
देहरादून: दिनांक 21 फरवरी, 2023
विषय- उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य महोदय, परीक्षा- 2021 हेतु उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में किराये में शत-प्रतिशत की छूट दिये जाने के सम्बन्ध में
उपर्युक्त विषयक शासन द्वारा सम्यक् विचारोंपरान्त मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 23.02.2023 से दिनांक 26.02.2023 तक आयोजित उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा- 2021 हेतु अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रदेश के अन्दर एवं बाहर (परीक्षार्थी के गृह स्थान से परीक्षा स्थान तक) उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में आवागमन हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त सुविधा के फलस्वरूप आने वाले व्ययभार की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जायेगी ।
कृपया तद्नुसार तत्काल अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें ।
संलग्नक यथोपरि ।
भवदीय,
( अरविन्द सिंह ह्याँकी)

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *