देखें, 15 अगस्त को सम्मानित होने वाले अधिकारियों के नाम
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। स्वतंत्रता दिवस पर 6 पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक व सराहनीय सेवा सम्मान प्रदान किया जाएगा।
विशिष्ट कार्य के लिए मा० मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (4)
- श्रीमती भदाणे विशाखा अशोक पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग।
- श्रीमती रेखा यादव, पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात जनपद हरिद्वार। 3. श्री अमित श्रीवास्तव द्वितीय पुलिस अधीक्षक / परिसहाय, श्री राज्यपाल, उत्तराखण्ड ।
- श्रीमती सरिता डोबाल, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर, जनपद देहरादून।
- सराहनीय सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह (1) 1. श्री हरीश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक / उपसेनानायक, 46वीं वाहिनी पीएसी।
विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह (1) 1. श्रीमती रेनू लोहनी, अपर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान ।

अतर सिंह, अपर सचिव,
उत्तराखण्ड शासन ।
सेवा में,
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड देहरादून।
गृह अनुभाग-1
देहरादून: दिनांक: 14, अगस्त, 2023 विषय:- स्वतंत्रता दिवस, 2023 के अवसर पर मा० मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक / सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने विषयक।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र संख्या: डीजी-एक- 164-2023 (6) दिनांक 08.08.2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।
उक्त के कम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ कि शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त स्वतंत्रता दिवस, 2023 के अवसर पर पुलिस विभाग के निम्नलिखित अधिकारियों को मा० मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक / सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने हेतु शासकीय स्वीकृति प्रदान की जाती है:-
विशिष्ट कार्य के लिए मा० मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (4)
श्रीमती भदाणे विशाखा अशोक पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग।
श्रीमती रेखा यादव, पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात जनपद हरिद्वार। 3. श्री अमित श्रीवास्तव द्वितीय पुलिस अधीक्षक / परिसहाय, श्री राज्यपाल, उत्तराखण्ड ।
श्रीमती सरिता डोबाल, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर, जनपद देहरादून। सराहनीय सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह (1) 1. श्री हरीश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक / उपसेनानायक, 46वीं वाहिनी पीएसी।
विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह (1) 1. श्रीमती रेनू लोहनी, अपर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान ।
करें।
कृपया उक्त के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245