शिवपुरी रेल टनल में भरा पानी, संकट में फंसे 114 लोगों को बाहर निकाला

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में भरा पांच फीट पानी

SDRF व पुलिस ने किया रेस्क्यू

अविकल उत्तराखण्ड

ऋषिकेश। उत्तराखण्ड में भारी बरसात व आओड का कहर ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर भी पड़ा। शिवपुरी रेल टनल में पानी भरने से 100 आए अधिक लोग फंस गए। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत निर्माणाधीन शिवपुरी टनल में फंसे 114 इंजीनियरों व मजदूरों को टिहरी पुलिस व sdrf ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया।

सोमवार की सुबह कम्पनी शिवपुरी के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने चौकी प्रभारी शिवपुरी को सूचना दी कि उनकी कंपनी के एडिट- 2 की टनल में काम करने वाले मजदूर एवं इंजीनियर टनल के करीब 300 मीटर अंदर फंस गए हैं। टनल में करीब 4 फीट पानी भर गया है। इस सूचना पर जिला पुलिस तत्काल मौके पर जल पुलिस व sdrf के साथ मय पोकलैंड मशीन व आपदा उपकरणों के पर पंहुचे।

जहां एल0एंड0टी0 कम्पनी की टनल के अंदर करीब 4 से 5 फीट पानी भर गया था । लगातार पानी बढ़ता जा रहा था, तथा टनल के बाहर मलबा आने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही थी जिस पर पोकलैंड मशीन द्वारा मलबा हटवाकर पानी को बाहर निकाला गया । और रस्सा तथा अन्य आपदा उपकरणों से टनल में जाकर वहां काम करने वाले 114 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया। एल0एंड0टी0 कम्पनी के अधिकारियों एंवम कर्मचारियों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यप्रणाली की प्रशंसा की गई।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *