Breaking- बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों का होगा ट्रांसफर

एस०एस०आई. कोतवाली प्रभारी, चौकी प्रभारी, धारा चौकी, निरीक्षक, एल0आई0यू0, देहरादून का तबादला

गढ़वाल आयुक्त की जांच रिपोर्ट के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने डीजीपी को दिए निर्देश

इस प्रकरण की पुनः विस्तृत / तथ्यात्मक जांच पुलिस के किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाएगी

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। बीते 8 व 9 फरवरी को बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज की जांच रिपोर्ट सामने आ गयी है। गढ़वाल आयुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने डीजीपी को निर्देश जारी करते हुए एस०एस०आई. कोतवाली प्रभारी, चौकी प्रभारी, धारा चौकी, निरीक्षक, एल0आई0यू0, देहरादून को अन्यन्त्र स्थानान्तरित करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।

साथ ही इस प्रकरण की पुनः विस्तृत / तथ्यात्मक जांच पुलिस के किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराये जाने का निर्णय लिया गया है

डीजीपी अशोक कुमार को लिखे पत्र में 8 व 9 फरवरी को हुए लाठीचार्ज व पथराव की जांच आयुक्त गढ़वाल मण्डल से करायी गयी, जिसके द्वारा जांच अधिकारी / आयुक्त, गढ़वाल मण्डल द्वारा अपनी जांच आख्या 9 मार्च को शासन को सौंपी।

जांच में पुलिस / प्रशासन द्वारा प्रदर्शन के दौरान किये गये हल्के बल प्रयोग को कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उचित ठहराया गया है।

पत्र में यह भी लिखा है कि इस सम्बन्ध में यह उल्लेख करना समीचीन होगा कि मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा भी दिनांक 09.02.2023 की घटना के सम्बन्ध में योजित रिट पिटी० संख्या- 14/2023, दिनांक 17.02.2023 में यह तल्ख टिप्पणी की गयी है कि हिंसा फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध उचित एवं कठोर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाय।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा है कि इस प्रकरण की पुनः विस्तृत / तथ्यात्मक जांच पुलिस के किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराये जाने का निर्णय लिया गया है तथा जांच अधिकारी / आयुक्त, गढ़वाल मण्डल की जांच आख्या को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले एस०एस०आई. कोतवाली प्रभारी, चौकी प्रभारी, धारा चौकी, निरीक्षक, एल0आई0यू0, देहरादून को अन्यन्त्र स्थानान्तरित करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चत करें।

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों / छात्रों को धरने से हटाये जाने के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही एवं दिनांक 09.02.2023 को घंटाघर क्षेत्र, देहरादून के आस-पास उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों / छात्रों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा प्रदर्शन के दौरान की गई तोड़-फोड़ / पथराव एवं प्रदर्शन के दौरान पुलिस / प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही की घटना की जांच आयुक्त को सौंपी गई थी।

लाठीचार्ज के मामले में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 13 लोगों को जेल हुई थी। जो बाद में सशर्त जमानत पर छूटे थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *