दुस्साहस-D.El.Ed प्रवेश परीक्षा कराने वाले प्रधानाचार्य व शिक्षक गायब

मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने प्रधानाचार्य, शिक्षक व कर्मचारियों का वेतन रोका.मांगा स्पष्टीकरण

माजरा के इंटर कालेज परीक्षा केंद्र के माजरे ने अधिकारियों का निकाल दिया पसीना.

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। प्रदेश के शिक्षा विभाग का भी गजब हाल चल रहा है। जब देहरादून का यह हाल है तो पर्वतीय इलाकों की तो बस कल्पना ही की जा सकती है।

शनिवार को सुबह 8 बजे डीएलएड प्रवेश परीक्षा होनी थी। परीक्षा केंद्र में सुबह 7.30 बजे प्रश्न पत्र भी पहुंच गए। लेकिन प्रधानाचार्य व शिक्षक-कर्मचारी नदारद। माजरा के इस स्कूल का अजब माजरा देख अधिकारियों के हाथ पांव भी फूल गए। अभ्यर्थी अलग हुए परेशान। अफरा तफरी मच गई।

द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमैन्टरी एजूकेशन (D.El.Ed.) प्रशिक्षण हेतु आज आयोजित प्रवेश परीक्षा में एस०आर०डी० बहुगुणा इ.का. कैनाल रोड माजरा के प्रधानाचार्य व स्टाफ ने घोर लापरवाही बरती। नतीजतन,मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक व कर्मचारियों का वेतन रोक दिया। और 22 मई तक स्पष्टीकरण देने को कहा।

मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने भविष्य में रविदत्त बहुगुणा इण्टर कालेज सेवला कलां, माजरा देहरादून में परिषदीय परीक्षा केन्द्र / प्रतियोगी परीक्षा केन्द्र निर्धारित नही करने का भी निर्णय लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा हेतु गोपनीय सामग्री ( प्रश्न पत्र ओ०एम०आर० सीट) मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुर / नोडल अधिकारी की उपस्थिति में प्रातः 07:30 बजे विद्यालय में पहुंचायी गयी। विद्यालय में उक्त समय न ही प्रधानाचार्य उपस्थित मिले न ही कोई शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रातः 08:00 बजे विद्यालय के प्रबन्धक विद्यालय में उपस्थित हुए। जबकि प्रधानाचार्य एवं शिक्षक प्रातः 08:00 बजे परीक्षा केन्द्र में उपस्थित नहीं हुए। जिसके कारण डी०एल०एड० परीक्षा कार्य में व्यवधान हो गया। चिंतित विभाग ने खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुर / नोडल अधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ करवाई गयी।

इसके बाद परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की गई।


मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने अपने आदेश में कहा कि सम्बन्धित प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन में उनको दिये गये कार्य दायित्वों का निर्वहन करने में घोर लापरवाही की गयी है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सम्बन्धित प्रधानाचार्य द्वारा जानबूझकर अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन नही किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा किये गये कृत्य कर्मचारी अनुशासन एवं आचरण नियमावली का उल्लंघन है।


अतः उक्त के दृष्टिगत प्रधानाचार्य एस०आर०डी० बहुगुणा इ0का0 कैनाल रोड माजरा देहरादून के साथ समस्त शिक्षक / कर्मचारियों के वेतन का भुगतान तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक अवरूद्ध किया जाता है एवं निर्देशित किया जाता है कि वे अपना स्व-लिखित स्पष्टीकरण साक्ष्यों सहित तीन प्रतियों में 22 मई तक खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुर में स्वयं उपस्थित होकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुर सम्बन्धित प्रकरण की जांच कर जांच आख्या (स्पष्टीकरण सहित ) अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे जिसके उपरान्त ही प्रकरण पर अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी

,
मुख्य शिक्षा अधिकारी
देहरादून।
सचिव,
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद
रामनगर, नैनीताल।
पत्रांक /
विषय:-
शिविर (मा०)/ 3250-53 / परीक्षा / 2023-24 दिनांक २० मई, 2023 श्री एस०आर०डी० बहुगुणा इण्टर कालेज, सेवलां कला माजरा, देहरादून में कार्यरत प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं कार्मिकों द्वारा डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा 2021-21 में अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन में की गयी अनियमितता के फलस्वरूप कार्यवाही करने के संबंध में।
सेवा में,
महोदय,
उपर्युक्त विषयक उत्तराखण्ड
शासन के शासनादेश संख्या / 117473/XXIV-A- 1/2023-39646/2022 दिनांक 26.04.2023 के अनुपालन में द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमैन्टरी एजूकेशन (D.EL.ED.) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 2021-22 आज दिनांक 20 मई, 2023 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित होनी है। प्रधानाचार्य एस०आर०डी० बहुगुणा इ0का0 कैनाल रोड़ माजरा देहरादून द्वारा दिनांक 15 मई 2023 को अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में रा०वा०इ० का० राजपुर रोड़ में परीक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग नही किया गया। आज दिनांक 20 मई 2023 को परीक्षा की गोपनीय सामाग्री ( प्रश्नपत्र / ओ०एम०आर० सीट) नोडल अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं मेरी उपस्थिति में प्रातः 7:30 बजे विद्यालय में पहुचायी गयी विद्यालय में उक्त समय ना ही प्रधानाचार्य उपस्थित मिले ना ही कोई शिक्षक एवं कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित थे। विद्यालय में सुबह 8:00 विद्यालय प्रबंधक विद्यालय में उपस्थित हुए. किन्तु प्रधानाचार्य उपस्थित नही हुए। जिसके उपरांत खण्ड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ किये जाने की कार्यवाही की गयी। विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों द्वारा अपने कार्य दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही की गयी। जिस कारण परीक्षा के आयोजन में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। विद्यालय मे प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों के कार्य-व्यवहार से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सम्बन्धित कार्मिकों के द्वारा जानबूझकर अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन नही किया जा रहा है। कार्मिकों द्वारा किया गया उक्त कृत्य, कर्मचारी अनुशासन एवं आचरण नियमावली का उल्लंघन है।
अतः उक्त क्रम में आपसे अनुरोध है कि भविष्य में श्री रविदत्त बहुगुणा इण्टर कालेज सेवला कलां, माजरा देहरादून में परिषदीय परीक्षा केन्द्र / प्रतियोगी परीक्षा केन्द्र निर्धारित नही करने का कष्ट करेंगें।
कार्यालय-आदेश
उत्तराखण्ड शासनादेश संख्या 117473/XXIV-A-1 / 2023-39646/2022 दिनांक 26.04.2023 के अनुपालन में द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमैन्टरी एजूकेशन (D.El.Ed.) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 2021-22 आज दिनांक 20 मई, 2023 को प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित हुई। तद्क्रम में प्रधानाचार्य एस०आर०डी० बहुगुणा इ0का0 कैनाल रोड माजरा देहरादून द्वारा दिनांक 15 मई 2023 को अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में रा०बा०इ०का० राजपुर रोड मे परीक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया। आज दिनांक 20 मई 2023 को परीक्षा हेतु गोपनीय सामग्री ( प्रश्न पत्र ओ०एम०आर० सीट) मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुर / नोडल अधिकारी की उपस्थिति में प्रातः 07:30 बजे विद्यालय में पहुंचायी गयी। विद्यालय में उक्त समय न ही प्रधानाचार्य उपस्थित मिले न ही कोई शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित थे, प्रातः 08:00 बजे विद्यालय के प्रबन्धक विद्यालय में उपस्थित हुए। प्रधानाचार्य एवं शिक्षक प्रातः 08:00 बजे परीक्षा केन्द्र में उपस्थित नहीं हुए, जिसके कारण डी०एल०एड० परीक्षा कार्य में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका हो गयी थी, जिसके उपरान्त खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुर / नोडल अधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ करवाई गयी।
सम्बन्धित प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन में उनको दिये गये कार्य दायित्वों का निर्वहन करने में घोर लापरवाही की गयी है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सम्बन्धित प्रधानाचार्य द्वारा जानबूझकर अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन नही किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा किये गये कृत्य कर्मचारी अनुशासन एवं आचरण नियमावली का उल्लंघन है।
अतः उक्त के दृष्टिगत प्रधानाचार्य एस०आर०डी० बहुगुणा इ0का0 कैनाल रोड माजरा देहरादून के साथ समस्त शिक्षक / कर्मचारियों के वेतन का भुगतान तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक अवरूद्ध किया जाता है एवं निर्देशित किया जाता है कि वे अपना स्व-लिखित स्पष्टीकरण साक्ष्यों सहित तीन प्रतियों में दिनांक 22.05.2023 तक खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुर में स्वयं उपस्थित होकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुर सम्बन्धित प्रकरण की जांच कर जांच आख्या (स्पष्टीकरण सहित ) अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे जिसके उपरान्त ही प्रकरण पर अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी।
(प्रदीप कुमार) मुख्य शिक्षा अधिकारी 9 देहरादून ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *