वरिष्ठ काॅर्डियोलोजिस्ट
डाॅ तनुज भाटिया को इण्डियन अचीवर्स अवार्ड

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलोजिस्ट
डाॅ तनुज भाटिया को इण्डियन अचीवर्स अवार्ड

अविकल उत्तराखण्ड


देहरादून। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञ डाॅ तनुज भाटिया को बहुप्रतिष्ठित इंण्डियन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह में देश भर से चुनी गई 31 प्रतिभावान शख्सियतों को सम्मानित किया गया. इन बहुमुखी प्रतिभावान प्रतिभाओं को उनके सम्बन्धित क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान के लिय यह सम्मान दिया गया।

श्री महंत इन्दिरश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने डाॅ तनुज भाटिया को सम्मान के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सम्मान मिलने के बाद डाॅ तनुज भाटिया ने श्री दरबार साहिब पहुंचकर श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।


विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में देश भर की ख्याति प्राप्त प्रतिभाओं को खेलकूद जगत, उद्योग जगत, मेडिकल, फिल्म जगत आदि क्षेत्रों से सम्मान के लिए चयनित किया गया। निर्णायक मंण्डल ने 31 प्रतिभागियों के नाम पर फाइनल मुहर लगाई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी प्रतभागियों को स्मृति चिन्ह एवम प्रमाण पत्र देकर समानित किया.
उत्तराखण्ड से डाॅ तनुज भाटिया, काॅर्डियोलाॅजिस्ट एकमात्र नाम रहा।

सम्मान प्राप्त करने वाले प्रमुख नामों मंे टी-सिरीज कम्पनी के चेयरमैन भूषन कुमार, अन्तर्राष्ट्रीय बाॅक्सर विजेन्द्र सिंह, पदम भूषण देवेन्द्र झाझरिया, सत्यनारायण, राष्ट्रीय पैरालंपिक कोच, अभिनेत्री श्रुति हसन, फिल्मस्टार दर्शन कुमार, भारतीय हाकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद, भारतीय ओलंपिक खिलाडी पदमश्री सुधा सिंह, आईपीएस यशस्वी यादव सहित 31 विभुतियों को सम्मानित किया गया।


विज्ञान भवन सभागार नई दिल्ली में सम्मान ग्रहण करते हुए डाॅ तनुज भाटिया ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस सम्मान के लिए अपने साथी डाॅक्टरों, सहयोगी स्टाफ व कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *