उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में छह सदस्य मनोनीत, देखें सूची

अविकल उत्तराखण्ड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में छह सदस्य मनोनीत किये गए। राज्यपाल की मुहर के बाद सोमवार को विशेष सचिव चंद्रशेखर ने मनोनयन के आदेश जारी किए।

देखें मनोनीत सदस्यों की सूची



1 श्री रजनीकांत महेश्वरी पुत्र श्री महेन्द्र पाल, निकट गांधी मूर्ति नदरई
गेट, कासगंज।

2- श्री साकेत मिश्रा पुत्र श्री नृपेन्द्र मिश्र, भूतल, 186, जोरबाग रोड, नई दिल्ली।


3- श्री लाल जी निर्मल पुत्र श्री राम चरन प्रसाद निर्मल, 6/58, विकास नगर, लखनऊ।


4- श्री तारिक मंसूर पुत्र श्री हफीजुल रहमान, हफीज मंजिल, मैरिस रोड, कोल, अलीगढ़।


5-  श्री राम सूरत राजभर स्व० श्री महावल राजभर, ग्राम मक्खापुर, पोस्ट
महुल, तहसील फूलपुर, आजमगढ़।


6-श्री हंसराज विश्वकर्मा पुत्र स्व० श्री राम भजन विश्वकर्मा, ग्राम कंचनपुर, पोस्ट बी. एल. डब्ल्यू, थाना मडुवाडीह, वाराणसी ।

अधिसूचना
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 ( 1950 का 43 ) की धारा 10 की उप धारा (2) के खण्ड (ग) के साथ पठित भारत के संविधान के अनुच्छेद 171 के खण्ड (3) के उप खण्ड (ड.) द्वारा मिले अधिकारों का प्रयोग करके राज्यपाल महोदया, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के छ: मनोनीत सदस्यों की रिक्तियों में निम्नलिखित छः व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करती हैं:

1 श्री रजनीकांत महेश्वरी पुत्र श्री महेन्द्र पाल, निकट गांधी मूर्ति नदरई
गेट, कासगंज।

2- श्री साकेत मिश्रा पुत्र श्री नृपेन्द्र मिश्र, भूतल, 186, जोरबाग रोड, नई दिल्ली।
3- श्री लाल जी निर्मल पुत्र श्री राम चरन प्रसाद निर्मल, 6/58, विकास नगर, लखनऊ।
4- श्री तारिक मंसूर पुत्र श्री हफीजुल रहमान, हफीज मंजिल, मैरिस रोड, कोल, अलीगढ़।
5- श्री राम सूरत राजभर स्व० श्री महावल राजभर, ग्राम मक्खापुर, पोस्ट
महुल, तहसील फूलपुर, आजमगढ़।
6-श्री हंसराज विश्वकर्मा पुत्र स्व० श्री राम भजन विश्वकर्मा, ग्राम कंचनपुर

पोस्ट बी. एल. डब्ल्यू, थाना मडुवाडीह, वाराणसी ।
चूँकि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मनोनीत सदस्यों के छः रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए संविधान के अनुच्छेद 171 के खण्ड (3) के उप खण्ड (ड.) के अधीन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा छः नामांकन हो गये है। अतएव, अब, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 74 के अनुसार राज्यपाल द्वारा ….2/-
(2)
मनोनीत किये गये विधान परिषद के सदस्यों के नाम सर्वसाधारण के सूचनार्थ
एतदद्वारा अधिसूचित किये जाते हैं:-
श्री रजनीकांत महेश्वरी
1 श्री साकेत मिश्रा
2
3 श्री लाल जी निर्मल।
4
श्री तारिक मंसूर ।
5 श्री राम सूरत राजभर । श्री हंसराज विश्वकर्मा।
6
आज से
( चन्द्रशेखर ) विशेष सचिव

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *