खास आयोजन- G 20 समिट से जुड़े तीन खास कांफ्रेंस उत्तराखंड में होंगी

रामनगर में 26 से 28 मार्च के मध्य G 20 समिट से जुड़ी Chief Science Advisors Round Table कांफ्रेंस में 70 विदेशी डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर G 20 से जुड़ी कांफ्रेंस की तैयारियों के दिये निर्देश

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार अजय के सूद के मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु को भेजे पत्र से यह तय हो गया है कि G 20 समिट से जुड़े तीन कार्यक्रम उत्तराखण्ड में होंगे। उत्तराखंड सरकार को रामनगर में होने वाले कार्यक्रम की सम्भावित डेट भी मिल गयी है।

इस कॉन्फ्रेन्स में लगभग 70 विदेशी प्रतिनिधिगण तथा 30 भारतीय प्रतिनिधि शामिल होंगे।

भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार अजय के सूद के पत्र के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 26 से 28 मार्च तक रामनगर में होने वाली G20 – CSAR (Chief Science Advisors Round Table) कॉन्फ्रेन्स के आयोजन की तैयारी के निर्देश दिए।

यह कार्यक्रम रामनगर जनपद नैनीताल में कराया जाना प्रस्तावित हैं। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले अतिथियों 26 मार्च को उत्तराखण्ड आएंगे।

सीएम के निर्देश के बाद प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने नैनीताल के आयुक्त / डीएम व यू एस नगर के डीएम को पत्र भेज आवश्यक तैयारियों के बाबत कहा है।

रामनगर के अलावा ऋषिकेश में भी G 20 समिट से जुड़े कार्यक्रम होंगे।

प्रेषक,
संख्या: 297 / XXXI(15) G-21 (सा०)/2023
सचिव,
सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड शासन ।
आयुक्त,
जिलाधिकारी,
नैनीताल / ऊधम सिंह नगर
कुमाऊ मण्डल, नैनीताल।
सेवा में,
दिनांक 23 फरवरी,
सामान्य प्रशासन विभाग देहरादून विषय : रामनगर, जनपद नैनीताल में G20 Summit के आयोजन के सम्बन्ध में ।
महोदय,
भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार, श्री अजय के. सूद के संलग्न पत्र सं0- Prn.SA/PSA/O-17/2022, दिनांक 23 फरवरी, 2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा अवगत कराया गया हैं कि दिनांक 26 से 28 मार्च, 2023 के मध्य G20 Summit से सम्बन्धित G20 – CSAR (Chief Science Advisors Round Table) कॉन्फ्रेन्स का आयोजन उत्तराखण्ड में कराया जाना प्रस्तावित किया गया हैं। यह कार्यक्रम रामनगर जनपद नैनीताल में कराया जाना प्रस्तावित हैं। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों का दिनांक 26 मार्च, 2023 को आगमन प्रस्तावित है इस कॉन्फ्रेन्स में लगभग 70 विदेशी प्रतिनिधिगण तथा 30 भारतीय प्रतिनिधि शामिल होंगें। इस कार्यक्रम हेतु राज्य सरकार से निम्न बिन्दुओं पर सहयोग चाहा है।i)
Local logistics support
a Airport pickup and drop for all the delegates (75 International delegates; 25 Indian delegates ).
b- Transportation support among different venues (meeting venue; cultural event venue if it is outside of hotel venue).
ii)
2023
c Protocol officers for each G20 country delegates. Meeting venue support
a- Meeting venue (arrangements for roundtable room arrangements, media engagement rooms, bilateral and VIP meeting rooms during the meeting).
b- Media and security support. iii) Food and refreshments support (for the entire duration of the meeting including a welcome dinner and a Gala dinner). iv) Cultural event (as to be decided by the State Govt).
इस बारे में प्राप्त विस्तृत कार्यक्रम संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा हैं।
कमश: 2 /
-2-
इस क्रम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ हैं कि इस पत्र में की गयी अपेक्षानुसार तथा पूर्व में आपसे इस बारे में हुई वार्ता के क्रम में इस प्रस्तावित कार्यक्रम के सम्बन्ध में उपरोक्त व्यवस्थायें कराते हुए उनका संक्षिप्त विवरण अविलम्ब शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि सम्बन्धित को इस बारे में सूचित किया जा सकें। संलग्न : यथोपरि ।
संख्या: 297 / XXXI (15) G-21 (सा०)/2023 तददिनांक
भवदीय,

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *