देखें वीडियो, नारायण दत्त तिवारी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे सीएम धामी-महेंद्र भट्ट
अफवाहें व झूठी खबरें ज्यादा नहीं टिकती-सीएम
सीएम व प्रदेश अध्यक्ष की दो टूक ने मचाई हलचल
अविकल थपलियाल
देहरादून। मौसम रिमझिम बरसात का है। आकाश में छाए घने बादलों के इस खुशनुमा माहौल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने नई पिचकारी का इस्तेमाल करते हुए कुछ गुब्बारों को फोड़ने की कोशिश की।
फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया के दरम्यान महेंद्र भट्ट का एक बयान तेजी से वॉयरल हो रहा है। भट्ट के फुहारों के बीच दिए गए 36 सेकंड के इस वीडियो ने पार्टी के अंदरूनी हालात और फिर शिकस्त के चलचित्र को नये सिरे से पर्दे पर उतार दिया।
महेंद्र भट्ट का कहना है कि सीएम धामी कार्यकाल के मामले में नारायण दत्त तिवारी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। और 2027 का चुनाव सीएम धामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। भाजपा चुनाव जीतेगी और धामी फिर सीएम बनेंगे।
भट्ट ने शुरुआत में यह भी कहा कि उत्तराखण्ड के राजनीतिक अस्थिरता के दौर में सीएम पुष्कर सिंह धामी पूर्व सीएम तिवारी के कार्यकाल के रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
देखें वीडियो
इस बेमौसमी राजनीतिक बयान ने एक झटके में भाजपा के किले में जारी द्वंद्व को नई हवा दे दी।
प्रदेश अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया के दौरान आये भट्ट के इस बयान ने पार्टी के अंदर उन गुटों को भी दो टूक संदेश देने की कोशिश की है जो एक बार फिर बदलाव की डोर को पूरी शिद्दत से हिला रहे हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव से पहले लगभग आधा दर्जन ऐसे नाम थे जिन्हें विभिन्न गुटों का सीधा समर्थन मिल रहा था। यह कोशिश थी कि गढ़वाल के बजाय कुमाऊं से किसी नेता को संगठन अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाकर क्षेत्रीय संतुलन की दुहाई देते हुए बड़े परिवर्तन की अलख जगाई जाय।
यह सब पर्दे के पीछे तेजी से चल रहा था। दिल्ली तक गुटीय क्षत्रप बड़े नेताओं तक अपनी मुहिम को लेकर लगातार दस्तक दे रहे थे। और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए नयी टीम के गठन का बहुआयामी राजनीतिक प्रोजेक्ट भी पेश किया जा रहा था।

हालांकि, सीएम के महेंद्र भट्ट के समर्थन में आने से उनके रिपीट होने की खबरें भी वॉयरल होने लगी थी। और हुआ भी ऐसा ही। सीएम ने भट्ट के अध्यक्ष बनने के बाद आयोजित प्रांतीय परिषद की मंगलवार को हुई बड़ी बैठक में पहली बार बड़ी बात कही।
सीएम धामी के वक्तव्य से यह साफ हो गया कि अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बहुत कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा था। सीएम ने कहा कि झूठी खबरें और भ्रामक प्रचार ज्यादा समय के लिए नहीं चलता। नही टिकता। अफवाहें ज्यादा समय के लिए नहीं चलती और सच सामने आ ही जाता है।
सीएम यही नहीं रुके,कहा कि पार्टी का कौन नेता व कार्यकर्ता क्या कर रहा है। यह सब शीर्ष नेतृत्व को पता होता है। उनकी जानकारी में होता है।
सीएम धामी ने कि पार्टी नेतृत्व काम के आधार पर मूल्यांकन करता है। पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में सीएम ने अपनी बात कह कर ‘अंदरूनी खेल’ पर पानी की बौछार मार दी।
भाजपा की राजनीति में 48 घण्टे के अंदर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व सीएम धामी के बयानों में साम्यता और छिपे गूढ़ लेकिन रहस्यमय अर्थों की राजनीतिक हलकों में अपने अपने हिसाब से बहस चल रही है…. क्षत्रपों के अगले मोड़ पर बजने वाले नये हॉर्न का भी इंतजार रहेगा…