डॉ कमल घनशाला ने वानिकी वैज्ञानिक डॉ चंद्रा को ग्राफिक एरा की स्थापना का प्रमुख प्रेरणा स्रोत बताया
ग्राफिक एरा में शोक सभा का आयोजन
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। दुनिया में पाॅपुलरमैन के नाम से मशहूर वानिकी वैज्ञानिक डा. जे. पी. चन्द्रा का निधन हो गया। वे ग्राफिक एरा से स्थापना के समय से जुड़े हुए थे l उन्हें ग्राफिक एरा की स्थापना का एक प्रमुख प्रेरणा स्रोत माना जाता है l उनके निधन से ग्राफिक एरा में शोक छा गया l
डा. चन्द्रा पौड़ी जिले के निवासी थे और कुछ दशकों से रूद्रपुर में निवास करते थे। 82 वर्षीय डा. जे. पी. चन्द्रा ने पाॅपुलर, यूकेलिप्टिस के क्षेत्र में नये अनुसंधान और क्लोनिंग करके उनकी कई नई प्रजातियां विकसित की। ऐसी करीब 121 प्रजातियों के पेटेण्ट उनके नाम दर्ज हैं। देश में वानिकी को नया रूप देने और आधुनिक अंदाज में नर्सरी विकसित करने के लिये भी उन्हें जाना जाता है। इजराइल से वानिकी की नई टेक्नोलाॅजी वे भारत लाये थे। डा. चन्द्रा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य और विमको के संस्थापक सदस्य थेl हिमाचल सरकार के वन विभाग में सेवाएं देने और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना में सेवा के बाद उन्होंने लंबे समय तक पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में उद्यानिकी के प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दी। इसके बाद विमको से जुड़कर पाॅपुलर की नई प्रजातियों पर शोध किया।
कुछ ही वर्ष पहले ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने वानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें डाक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा था।
अपने घर पर सिर में आघात लगने पर उन्हें रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था । हालत बिगड़ती देखकर कल तड़के उन्हें उपचार के लिए देहरादून लाया गया था। यहां कल शाम उन्होंने आखरी सांस ली। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं।
उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया। वहां ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला,
वाईस चेयरपर्सन श्रीमती राखी घनशाला, डा. चन्द्रा के छोटे भाई वी. के. चन्द्रा, गोविन्द चन्द्रा, डॉ सतीश घनशाला, डॉ चन्द्रा के पुत्र कमल रूप चन्द्रा,परिवार के सदस्यों, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला और रूद्रपुर, पौड़ी गढ़वाल व देहरादून के सैंकड़ो लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुचे।
डा. चन्द्रा के निधन से ग्राफिक एरा में शोक छा गया है। आज विश्वविद्यालय में शोक सभा करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। डॉ कमल घनशाला ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि डॉ चंद्रा ने देश में वानिकी को नये आयाम दिये हैं l
Pls clik-डॉ चंद्रा से जुड़ी खबरें
प्रसिद्ध वैज्ञानिक व श्री ज्वालपा देवी मंदिर समिति के संरक्षक डॉ चंद्रा के निधन पर शोक
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245