उक्रांद ने बाहरी व्यक्तियों की नियुक्ति पर उठाए गंभीर सवाल

उक्रांद ने NH 74 घोटाले से चर्चा में आये व  डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह को घेरा

उक्रांद का आरोप-अधिशासी निदेशक ने अपने रिश्तेदारों को दे दी नौकरी, प्रदेश का बेरोजगार कहाँ जाएगा

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। …तो क्या विधानसभा की तरह डोईवाला शुगर मिल में नियुक्ति के नाम पर भाई भतीजावाद चलाकर बाहरी प्रदेश के लोग नौकरी पा गए। प्रमुख क्षेत्रीय दल उक्रांद ने डोईवाला शुगर मिल में भर्ती घोटाले का आरोप लगाया है। और NH 74 घोटाले से सुर्खियों में आये मिल के अधिशासी निदेशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उत्तराखण्ड क्रांति दल ने डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक की मनमानी का विरोध करते हुए सीएम से कार्रवाई की मांग की है।

उत्तराखंड क्रांति दल ने डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक धीरेंद्र प्रताप सिंह के कार्यों की जांच को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में अधिशासी निदेशक के ट्रांसफर की मांग की है।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि गन्ना क्षेत्र में उत्तराखंड गढ़वाल की एकमात्र सरकारी संस्थान डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक एनएच 74 घोटाले के आरोपी हैं। ऐसे में उनको शुगर मिल का चार्ज नहीं दिया जाना चाहिए था। मिल मे तैनाती के बाद उन पर मजदूरों का भुगतान रोकने, भाई भतीजावाद करने को लेकर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं।

यूकेडी नेता ने कहा कि मिल के अधिशासी निदेशक धीरेंद्र कुमार द्वारा यूपी से सटे गन्ना केंद्रों से खराब गुणवत्ता की खरीद की गई। इसमें भारी मात्रा में कमीशन खोरी हुई है। उत्पादित की गई चीनी खराब गुणवत्ता की है।

 उक्रांद ने आरोप लगाते हुए कहा कि धीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने तमाम रिश्तेदारों और करीबियों को शुगर मिल मे नौकरी दी है।इस बारे में पुख्ता तथ्य एकत्रित कर लिए गए हैं।

सेमवाल ने कहा कि उन्होंने अपने भांजे अक्षय सिंह को शुगर मिल मे सहायक अभियंता बनाया है। इन्होंने शुगर मिल में सीतापुर और हरदोई के तमाम लोगों को तैनात किया है। सीतापुर हरदोई के अजीत प्रताप सिंह को सुपरवाइजर, योगेंद्र मिश्रा को लैब असिस्टेंट, सिद्धार्थ दीक्षित को गन्ना अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। 

इसके अलावा फैजाबाद और अन्य जगहों से अनुज सिंह, अनुज पाल और अंकित सिंह आदि को विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी गई है। साथ ही इनको अनुचित लाभ पहुंचाया जा रहा है।

उत्तराखंड क्रांति दल नेता ने कहा कि प्रदेश के युवा बेरोजगारी झेल रहे हैं और शुगर मिल में बाहरी प्रदेश के लोग नौकरी पा रहे हैं।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *