देखें, गिरफ्तार युवा बेरोजगारों पर दर्ज विस्तृत पुलिस रिपोर्ट
सबसे ज्यादा उम्र का गिरफ्तार युवा 29 साल का
गिरफ्तार 13 युवा उत्तरकाशी,टिहरी,पौड़ी व देहरादून जिले के
आठ फरवरी की रात बेरोजगारों पर पुलिस की ज्यादती की जांच से उठेगा पर्दा ?
आरोपियों पर दर्ज धारा 307 हटेगी
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए युवा बेरोजगारों में सबसे कम उम्र के आंदोलनकारी अमन चौहान की उम्र मात्र 22 साल है। अमन, सुदूर उत्तरकाशी जिले के मोरी इलाके का है। 13 गिरफ्तार आरोपियों में सबसे अधिक उम्र वाले प्रदर्शनकारी रमेश तोमर , देहरादून की उम्र 29 साल है।
ये सभी गिरफ्तार युवा वेरोजगार उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून व पौड़ी जिले से ताल्लुक रखते हैं।
देहरादून पुलिस कोतवाली में दर्ज 9 फरवरी को दर्ज मुकदमे में युवा बेरोजगारों पर आईपीसी की धारा 147,186,188,307,332,34,353 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि, दस फरवरी को आंदोलनकारियों की मांग पर संगीन धारा 307 हटाने का भरोसा दिया गया।
पुलिस की ओर से लिखाई गयी रिपोर्ट यह भी कहा गया कि जब डीएम व एसएसपी से वार्ता के लिए युवाओं से कुछ नाम मांगे गए तो उन्हें कुछ राजनीतिज्ञों व कोचिंग संचालकों के नाम बताए गए।
बहरहाल, आठ फरवरी की रात गांधी पार्क में छात्र छात्राओं के साथ पुलिस ज्यादती की जांच की मांग तेजी से उठने लगी है। इस रात शांतिपूर्वक धरना दे रहे युवाओं के साथ पुलिस की ज्यादती की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी जांच की मांग उठाई है।

उच्च स्तर पर आठ फरवरी की रात हुए घटनाक्रम की रिपोर्ट भी मंगाई गई है। इस दिन पुलिस-प्रशासन से जुड़े जिम्मेदार अधिकारी पूरे मामले को हैंडल करने में नाकाम रहे। नौ फरवरी के लाठीचार्ज और पथराव की जांच में भी नये तथ्यों का खुलासा होने की उम्मीद है।
अलबत्ता, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल व अन्य संगठन लाठीचार्ज व गिरफ्तारी के विरोध में कई दिन तक संघर्ष के मूड में रहेंगे।



First Information contents] (प्रथम सूचना तथ्य):
नकल तहरीर जुबानी वादी व गिरफ्तार 13 नफर अभियुक्त गण जुबानी तहरीर द्वारा निरीक्षक विद्याभूषण नेगी कोतवाली आज दिनांक 9 फरवरी 2023 को मैं निरीक्षक विद्या भूषण सिंह नेगी मय हमराह कांस्टेबल राकेश पंवार मग चालक बबलू कुमार सय वाहन सरकारी के समय करीब 11:30 बजे गांधी पार्क राजपुर रोड पर आया। जहां पर मौजूद फोर्स पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर प्रदीप बिष्ट मय फोर्स प्रभारी निरीक्षक बसंत विहार श्री होशियार सिंह मय फोर्स प्रभारी निरीक्षक मसूरी श्री दिग्गपाल सिंह कोहली मय फोर्स थानाध्यक्ष राजपुर जितेन्द्र चौहान मय फोर्स, थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी लोकेन्द्र बहुगुणा मय फोर्स थानाध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी मय फोर्स थानाध्यक्ष सेलाकुई मोहन सिंह मय फोर्स यानाध्यक्ष क्लैमनटाऊन कुलवन्त सिंह मय फोर्स काउनि) कोतवाली नगर प्रमोद शाह मय फोर्स बण्डानि पटेलनगर दीपक बउनि) डोईवाला राकेश शाह मय फोर्स काउनिऋषिकेश दर्शन प्रसाद काला मय फोर्स चौकी प्रभारी पारा उ0नि० विवेक राठी, चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक अनिल कुमार चौकी प्रभारी लक्खीबाग मोहन नेगी व अन्य पुलिस बल पीएसी मौजूद मिले। चौकी प्रभारी धारा उ0नि० विवेक राठी द्वारा बताया गया कि पूर्व में प्राप्त सूचना के क्रम में गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है व सम्पूर्ण उक्त क्षेत्र गांधी पार्क व उसके आस पास 300 मीटर तक जिलाधिकारी महोदय धारा 144 द.प्र.सं. लगयी गयी है। आज सुबह लगभग 10:00 बजे से करीब 100-150 छात्र आंदोलनकारी एकत्रित होना प्रारंभ हुये, जो 11:00 से 11:30 बजे तक करीब 1000 की संख्या में एकत्र हो गए जिस संबंध में मुझ निरीक्षक द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, और धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती चली गई और यहां लगभग 12:00 बजे के आस-पास 3500-4000 से अधिक की संख्या हो गई और इन लोगों ने एश्ले हॉल से घंटाघर आने वाले दोनों मार्ग पर जाम लगा दिया। तब और इसी प्रकार इस भीड़ से कुछ लोग घण्टाघर से एस्ले हॉल जाने वाली रोड़ पर भी एकत्र हो गए और उस रोड को भी पूर्णता जाम कर दिया पुलिस बल द्वारा आवाजाही सुचारू करने के उद्देश्य से ट्रैफिक को एश्लेहाल से कनक चौक व घंटाघर से राजपुर रोड आने वालों को दर्शन लाल चौक की ओर परिवर्तन कर दिया। एश्लेहाल से कनक चौक की ओर सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए यहां भीड़ एश्लेहाल चौक पर आ गई और एश्लेहालचौक को जाम कर दिया इसलिए एक्लेहाल चौक से कनक चौक की ओर आने वाले वृद्ध व्यक्तियों दूध पीत बच्चे बीमार व मरीज जो एंबुलेंस में थे तथा स्कूल की ओर जाने वाले वाहन आदि को भी इनके द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। जिनमें आम वाहनों में आने जाने वाले लोगों द्वारा इनसे अपनी आवश्यक सेवाओं का हवाला देते हुए अस्पताल स्कूल मेडिकल स्टोर आदि जाने की फरियाद की तो ये लोग पुलिस प्रशासन सरकार के विरुद्ध अमर्यादित नारे अथवा शोरगुल करते हुए आम जनमानस के विरुद्ध आक्रामक हो गए और हमलावर होते हुए आम जनमानस के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट का प्रयास करने लगे। इसी दौरान एश्ले हॉल चौक पर देहरादून जिलाधिकारी देहरादून व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून पहुंच गए। उस भीड़ से वार्ता करने लगे तो यह अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुये शोरगुल करते हुये उस हो रहे थे तथा जिलाधिकारी देहरादून/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के बार-बार अनुरोध करने पर कि5-6 अपने प्रतिनिधि बताओ जिनसे वार्ता की जा सके तो भीड़ में से कुछ लोग अपने अपने कोचिंग संचालकों व कुछ राजनीतिक व्यक्तियों के नाम बताने लगे बार-बार अनुरोध करने पर प्रतिनिधि के रूप में पांच व्यक्ति वार्ता को तैयार हुए जिन्हें भीड़ से अलग ने जाकर जिलाधिकारी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से वार्ता जारी रखी गई थी। इसी दौरान उस भीड़ ने दुकानों की ओर हमला करना प्रारंभ कर दिया जिससे दुकानों के बाहर व अदंर उपस्थित लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और वह भय के मारे दुकान से भागे उस भीड़ का दुकानों की ओर आने को देखते हुए एश्ले हॉल के आसपास के दुकानदारों द्वारा अफरा-तफरी में अपने दुकानों के शटर बंद कर दिए गए पेट्रोल पंप वाली ने पेट्रोल पंप बंद कर दिए और एस्लेहाल चौक के आस-पास उपस्थित पैदल वाहन यात्रियों के लोगों के द्वारा भयक्रांत होकर ऐस्लेहाल की तरफ से वापस राजपुर रोड व आस-पास की गलियों में जान बचाने के लिए भागने व छूने लगे। जहां पर पुलिस बल द्वारा उनको बार-बार समझाने का प्रयास किया जाने लगा तथा बार बार अनुरोध किया जाता रहा कि ट्रैफिक व आवश्यक वस्तुओं की बहाली होने दें। इसी दौरान सूचना मिली कि उग्र भीड़ का कुछ हिस्सा घंटाघर की ओर चला गया और वहां भी इस उस भीड़ द्वारा चकराता रोड, दर्शन लाल चौक से आने जाने वाले ट्रैफिक को जबरन जाम करा दिया और किसी भी दशा में एंबुलेंस व आवश्यक सेवाओं को आने जाने नहीं दिया गया जिससे कि दून अस्पताल जाने वाले मरीज भी इलाज के लिए भी नहीं जा सके। इस उस भीड़ के बर्ताव के कारण नहीं जा सके यह वाक्य करीब 15.00 बजे का है इसी दौरान घण्टाघर पर सीओ प्रेमनगर सीओ मसूरी, एसडीएम सदर व सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयाग किया कि आपके प्रतिनिधियों से उच्चाधिकारीयों की वार्ता चल रही है आप लोगों की आवाजाही व ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने दे और आवश्यक सेवाओं को बहाल होने दें बच्चों को स्कूल से आने जाने दे परन्तु उस भीड़ द्वारा अमर्यादित नारे व शोरगुल करते हुये पुलिस प्रशासन को मौके से हटाने का प्रयास किया जाने लगा तथा पुलिस बल के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुये गाली गलौज बत्तमीजी व जान से मारने की धमकी देना प्रारंभ करते हुये एक आटो को पलट दिया तथा आने जाने वाले लोगों को धमकाते हुये पूर्ण जाम की स्थिति बना दी गयी इस पर प्रशासनिक अधिकारीयों की उपस्थिति में पुलिस बल द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये वाहन की आवाजाही सुचारू की गयी और फिर यह उम्र भीड़ गांधी पार्क की ओर उथला से जाते हुये आक्रामक हो गयी जिससे की घण्टाघर के आस पास उपस्थिति लोगों में दहसत व भय व्याप्त हो गया और लोग जान बचाने के लिए गतियों, दुकानों आदि में घुस गये तथा दुकानदारों ने अपने अपने दुकानों के शटर किसी किसी दुकान पर तोड़फोड़ आदि की सूचनाएँ भी है इसी दौरान ऐस्लेहाल पर जब तक लोग वापस आये तो एस्लेहाल पर प्रशासनिक अधिकारी ADM (E)



