26 मार्च को उत्तराखण्ड कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने व संविधान, लोकतंत्र व विपक्ष को कुचलने के विरोध में उत्तराखण्ड ये विभिन्न राजनीतिक दल एक मंच पर आए।
पूर्व सीएम हरीश रावत व विभिन्न दलीय नेताओं की बैठक में प्रस्ताव पास कर केंद्र की भाजपानीत सरकार की प्रताड़ित करने की नीति के विरोध का फैसला किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर संविधान ,लोकतंत्र व विपक्ष को केंद्र की भाजापा नीत सरकार की लगातार कुचलने ,प्रताड़ित करने सम्बन्धी नीति का डटकर विरोध करने का फैसला किया गया।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के एक पूँजीपति एकाधिकार स्थापित करने विरुद्ध आवाज उठाई इसलिए उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द की गई।
हरीश रावत ने कहा कि देश के विभिन्न भागों में विपक्ष के नेताओं ,बुद्धिजीवियों व असहमति की आवाजौं के उत्पीड़न पर भी गंभीर चिंता प्रकट की गई ।
विचार मंथन में कामरेड सुरेंद्र सजवान ,समर भंडारी, रवींद्र जगी काशी सिंह ऐरी ,डा एस एन सचान ,संजय मल्ल ,ट्रेड यूनियन नेता जगदीश कुकरेती ,निर्मला बिस्ट ,नवनीत गुसाईं ,जेडीएस, हरजिंदर सिंह ,तृणमूल कांग्रेस के राकेश पंत सर्वोदय आंदोलन से हरवीर कुशवा ,विजय शुक्ला ,वीरेंद्र त्यागी ,पूर्व आईएएस एस एस पाँगती एवं विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े हुए लोगों ने भागीदारी की।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता की समाप्ति को एक पूंजीपति के एकाधिकार के विरोध में उठाई गई आवाज को रोकने की मुहिम व देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार चल रहे विपक्ष की आवाज को कुचलने के तौर पर देखा जा रहा है।
बैठक में सांविधानिक संस्थाओं को भी बंधक बनाने व ई डी ,सी बी आई ,इनकम टैक्स के द्वारा विपक्ष पर दबाब बनाने की भी घोर निंदा की गई ।
विचार मंथन में यह भी तय किया गया कि भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल पर “लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ दिवस” के रूप में मनाया जाएगा।
बैठक में सीपीआई, सीपीएम, उक्रांद, सपा व संगठनों ने हिस्सा लिया। विचार मंथन बैठक का संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र कुमार ने किया।
26 मार्च को उत्तराखण्ड कांग्रेस का धरना
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त किए जाने एवं देश के लोकतंत्र को उत्पन्न खतरे को देखते हुए 26 मार्च को उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर प्रदेश के समस्त जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस मुख्यालयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के नीचे भाजपा सरकार की शुद्ध बुद्धि के लिए प्रातः 10:00 से सांय 5:00 बजे तक धरना दिया जाएगा।
इसी क्रम में देहरादून के गांधी पार्क में भी कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देंगे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245