डॉ एसडी जोशी व डॉ पीयूष त्रिपाठी ने ग्रामीणों का किया इलाज
जगमोहन डांगी/अविकल उत्त्तराखण्ड
घंडियाल, पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी जनपद के कल्जीखाल विकासखण्ड के घंडियाल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 134 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में प्रख्यात फिजिशियन व कार्डियोलोजिस्ट डॉ एसडी जोशी ने 79 एवम डॉ पीयूष त्रिपाठी ने 55 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
घंडियाल के साधन सहकारी समिति के भवन में
10 मरीजों का कान की मशीन का निशुल्क वितरण हेतु पंजीकरण भी किया गया। श्रीनगर में।भी हेल्थ कैम्प लगाया गया।
डॉ एसडी जोशी ने कहा कि उनके द्वारा निरंतर हर माह क्षेत्र में कैम्प लगाने के प्रयास किये जाएंगे, वहीं डॉ पीयूष त्रिपाठी का कहना था कि पहाड़ के गांवों से निकले चिकित्सकों को इस तरह के शिविर आयोजित करने चाहिए, जिससे गांवों के जरूरतमंद मरीजों को दिल्ली देहरादून के चक्कर काटने को विवश न होना पड़े।
विचार एक नई सोच के सीईओ राकेश बिजल्वाण ने जानकारी दी कि यह घंडियाल में चौथा कैम्प था, यह कैम्प एक तरह से फॉलोअप कैम्प हैं, जिनमे पूर्व के कैम्प में आये मरीजों के स्वास्थ्य का फिर से परीक्षण किया जाता है।
इस शिविर के आयोजन में जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल,विचार एक नयी सोच के सीईओ राकेश बिजल्वाण, वरिष्ठ पत्रकार गणेश काला, विकास रावत, अजय रावत अजेय, दीपक जुगरान, कपिल थापा, शुशील कुमार, नरेश भारद्वाज, कंचन , सौरभ आदि ने सहयोग किया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245