बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट छात्रों का हुआ सम्मान
विधिक साक्षरता शिविर भी आयोजित
अविकल उत्तराखंड
कल्जीखाल (पौड़ी गढ़वाल)। विकासखंड कल्जीखाल के राइका पुरियाडांग विद्यालय में वीर पुरिया नैथानी ट्रस्ट द्वारा वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2024-25 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रस्ट के संस्थापक निर्मल नैथानी एवं अध्यक्ष सुनील कुमार नैथानी द्वारा 1100 रुपये की नगद छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर गत वर्ष हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कल्जीखाल ब्लॉक टॉपर रहे रा.उ.मा. कन्या विद्यालय घंडियाल के छात्र शुभम रावत को भी सम्मानित किया गया।

ट्रस्ट की ओर से वीर पुरिया नैथानी की वीरगाथाओं पर आधारित पुस्तकें विद्यालय की पुस्तकालय हेतु भेंट की गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार घुनियाल ने की। उन्होंने ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सराहनीय पहल पिछले छह वर्षों से विद्यार्थियों को प्रेरित कर रही है।
इस अवसर पर सामाजिक व पराविधिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। उन्होंने नालसा की ‘बाल अनुकूल विधिक सेवाएं 2024’ योजना के अंतर्गत छात्रों व अभिभावकों को बच्चों के अधिकारों, संरक्षण और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही नालसा की टोल फ्री हेल्पलाइन 15100 के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता कांति कुमार आर्य ने किया।
इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष जसवीर रावत, अभिभावक मनोज नैथानी, ट्रस्ट के सदस्य राजेंद्र प्रसाद नैथानी सहित कई शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
हाईस्कूल सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं
सूची 1- रिषिका 447 अंक 89.40 प्रतिशत
2- दीया 38० अंक 76 प्रतिशत 3-अनुष्का नैथानी 361 अंक 72.20
इण्टरमीडिएट. सर्वोच्च अक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं की सूची 1- कचन शाह 383 अक 76.60.्तिशत
2- महक 361 अंक 72.20 प्रतिशत
3-साक्षी थपलियाल 360 अक 72.00 प्रतिशत
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245