महिला आयोग सख्त- चौबीस दिन से लापता महिला को पुलिस ने किया रेस्क्यू

गोंडा से बरामद की गई गुमानीवाला, ऋषिकेश से गायब महिला

अविकल उत्तराखंड 

ऋषिकेश। राज्य महिला आयोग के सख्त रवैये के बाद पुलिस ने चौबीस दिन से लापता महिला को गोंडा, उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया गौरतलब है कि ऋषिकेश के गुमानीवाला की एक विवाहित महिला के 11 सितंबर को अचानक गायब हो गयी। नतीजतन, परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने पड़ोस की एक महिला पर आरोप लगाया था कि वह उक्त विवाहित महिला को बहला फुसला कर कहीं ले गई है। पुलिस ने छानबीन भी की। लेकिन गायब महिला की जानकारी नहीं मिलने के पश्चात परिजनों ने उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी।


महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पुलिस को सख्ताई से कार्यवाही करने के को कहा। साथ ही, उन्होंने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को भी महिला की खोज के लिए कहा। कुछ दिन के बाद महिला की लोकेशन ट्रेस की गई जिसे गोंडा से कल रेस्क्यू कर लिया गया।

वहीं आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सवाल किया कि कोई महिला पड़ोस की किसी महिला को बहला फुसला कर इतनी दूर तक कैसे ले गई थी। लिहाजा, उस महिला की जांच होनी चाहिए कि उसके पीछे उसका क्या उद्देश्य है उसे स्पष्ट किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *