यक्ष प्रश्न- बॉबी पंवार ने किस टेंडर को लेकर आईएएस पर बनाया दबाव !

झगड़े के बाद सचिव सुंदरम ने नहीं बताया कि किस टेंडर की बॉबी ने वकालत की

अविकल थपलियाल

देहरादून। बीते बुधवार की शाम को आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की झड़प के बाद राजनीति व नौकरशाहीके गलियारों में कई एंगल पर चर्चा शुरू हो गयी है।

सचिवालय के झगड़े के बाद बॉबी पंवार ने वीडियो जारी करते हुए कई बातों पर सचिव को घेरा। बॉबी ने कहा कि cctv फुटेज जारी किया जाय। और किस टेंडर को लेकर पैरवी की। यह तथ्य भी सामने आए।

गौरतलब है कि सचिव सुंदरम ने कहा कि टेंडर को लेकर दबाव बनाया गया। अब सवाल उठता है कि बॉबी पंवार ने किस टेंडर को लेकर दबाव बनाया। उसे सार्वजनिक किया जाय।

लेकिन शासन ने गुरुवार की रात तक यह नहीं बताया कि बॉबी ने किस कम्पनी व ठेकेदार को टेंडर देने की बात कही थी।

यह भी सवाल उठ रहा है कि बॉबी पंवार किसके पास पर सचिव ऊर्जा से मिलने सचिवालय गए। झगड़े के बाद क्यों नहीं मुख्य सुरक्षा अधिकारी को सूचना देकर बुलाया नहीं गया। ऐसे में तत्काल गेट बंद कर बॉबी को बंधक बनाया जा सकता था। लेकिन तहरीर लिखने में घण्टा भर खर्च कर दिया गया।

बहरहाल, कई सवाल कौंध रहे हैं। बॉबी का कहना है कि वे एमडी अनिल यादव के सेवा विस्तार के मुद्दे पर बात करने गए थे। अब प्रदेश की राजनीति ने नया मोड़ ले लिया है। केदारनाथ उपचुनाव में।कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *