कोरोना सुनामी- उत्त्तराखण्ड के नेशनल पार्कों में पर्यटकों का प्रवेश बन्द

15 मई तक लगी रोक, फिल्मांकन व रिसर्च की भी अनुमति नहीं

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।
कोरोना संक्रमण बढ़ने से उत्त्तराखण्ड के राष्ट्रीय पार्को / वन्यजीव विहारों / संरक्षण आरक्षिति / जू एवं टाइगर रिजर्व) में पर्यटक गतिविधियां,फिल्मांकन व रिसर्च के लिए प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। 
उत्त्तराखण्ड के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जे एस सुहाग ने यह आदेश किये।

Uttarakhand national park

कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण व्यापक रूप से बढ़ जाने एवं इस वायरस के इंसान से जानवरों में फैलने की आशंका के दृष्टिगत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (वन्यजीव) डिवीजन), भारत सरकार के कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम के दृष्टिगत उत्तराखण्ड के संरक्षित क्षेत्रों में पर्यटकों / अधिकारियों / कर्मचारियों / सामान्य जन मानस की सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तराखण्ड के समस्त संरक्षित क्षेत्रों (यथा राष्ट्रीय पार्को / वन्यजीव विहारों / संरक्षण आरक्षिति / जू एवं टाइगर रिजर्व) में पर्यटक गतिविधियां तथा वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 28 के अन्तर्गत फिल्मांकन / शोध इत्यादि की अनुमतियों को तत्काल प्रभाव से दिनांक 15 मई 2021 तक निषिद्व किया जाता है।इस संबंध में भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किए।

Pls clik, more news

सीएम ने कहा, शादियों में सिर्फ 25 लोग, आशा कार्यकत्रियों को मिले एक हजार प्रोत्साहन राशि

सरकार को SGHS में मिला 33 करोड़ और इलाज पर खर्च हुए 9 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *