कोरोना सुनामी से 107 की मौत, सभी अदालतें व नेशनल पार्क बंद

हाईकोर्ट-प्रदेश की सभी अदालतें 15 मई तक बन्द। देखें news link

नेशनल पार्क व अभ्यारण्य समेत अन्य वन एरिया में प्रवेश बैन, देखें news link

विवाह समारोह में सिर्फ 25 लोगों को अनुमति। सामाजिक आयोजन में सिर्फ 25 लोगों की सहभागिता का आदेश शनिवार की सांय जारी किया गया देखें news link

1 मई से नहीं शुरू हो पाया टीकाकरण अभियान

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड में कोरोना की सुनामी थमने का नाम नही ले रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़े फिर चिंता बढ़ा गए। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 107 लोग कोरोना से मरे। जबकि 5493 संक्रमित हुए। शुक्रवार को भी 122 लोगों के मौत की खबर आई थी। उधर, सीएम ने आलाधिकारियों की बैठक में कहा कि विवाह समारोहों में सिर्फ 25 लोग ही शामिल होंगे (नीचे दिए गए news link पर clik कर पढ़िए पूरी खबर)। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सभी जिलों में संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है।

उधर, 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान की शुरुआत नहीं हो सकी। तमाम प्रचार प्रसार के बावजूद 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण नहीं होने से इस अभियान को गहरा झटका लगा है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि वैक्सीनशन की खेप कुछ दिन के अंदर मिल जाएगी। लेकिन टीके की खेप नही मिलने से राज्य व केंद्र सरकार के मध्य तालमेल पर भी सवाल उठ रहे हैं। news link देखिये नीचे।

कोरोना सुनामी-शादियों में सिर्फ 25 लोग होंगे शामिल

सीएम ने कहा, शादियों में सिर्फ 25 लोग, आशा कार्यकत्रियों को मिले एक हजार प्रोत्साहन राशि

एक मई से नही हो सकेगा युवाओं का टीकाकरण

वैक्सीन नहीं पहुंची, अब 1 मई से नहीं लगेंगे युवाओं को कोरोना टीके

नेशनल पार्कों समेत कई जगह जाने पर लगी रोक

कोरोना सुनामी- उत्त्तराखण्ड के नेशनल पार्कों में पर्यटकों का प्रवेश बन्द

सरकार को SGHS में मिला 33 करोड़ और इलाज पर खर्च हुए 9 करोड़

उत्त्तराखण्ड में कोरोना से 122 की मौत,अपर जिला जज वरुण कुमार का निधन

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *