पर्यटन सीजन को देखते हुए भाजपा विधायक संजीव आर्य ने रविवार को सीएम को लिखा पत्र
कोविड कर्फ्यू की नई SOP का इंतजार
अविकल उत्त्तराखण्ड
नैनीताल। भाजपा विधायक संजीव आर्य ने कहा है कि पर्यटकों के बढ़ रहे आवागमन को देखते हुए नैनीताल व आस पास के इलाके में कोविड कर्फ्यू नही लगाया जाय।
उन्होंने कहा कि वीकेंड में ही पर्यटक घूमने आते है।नैनीताल नगर एवं अन्य लगे क्षेत्रों के लाखों लोगों की आजीविका पर्यटन पर ही आधारित है। लिहाजा, शनि व रविवार के बजाय कोई अन्य दो दिन कोविड कर्फ्यू लागू करने की कृपा करें। गौरतलब है कि नई कोविड गाइड लाइन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। देहरादून व मसूरी के व्यापारी भी वीकेंड कर्फ्यू नही लगाए जाने की बात कर रहै हैं।
नैनीताल से भाजपा विधायक संजीव आर्य का सीएम तीरथ सिंह रावत को संबोधित पत्र का सार
आदरणीय मुख्यमंत्री जी,
कृपया आज दिनांक 27 जून 2021 को हल्द्वानी में आपकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कोरोना महामारी के कारण लागू कर्फ्यू में कुछ आंशिक परिवर्तन किये जाने के सम्बन्ध में मेरे द्वारा उठाये गये बिन्दुओं का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।
उपरोक्त के क्रम में पुनः आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि नैनीताल शहर एवं इससे लगे अन्य क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही सप्ताहान्त के दिवसों पर अधिकतम होती है।
नैनीताल नगर एवं अन्य लगे क्षेत्रों के लाखों लोगों की आजीविका पर्यटन पर ही आधारित है। शनिवार एवं रविवार को कर्फ्यू लगने से यहां के स्थानीय होटल व्यवसायी टूरिस्ट गाइड, नाव चालक, घोड़े चलाने वाले फड व्यवसायी, दुग्ध उत्पादक, फल-फूल एवं सब्जी उत्पादकों की पूर्व में ही छिन्न भिन्न हो चुकी आर्थिक स्थिति अत्यधिक दयनीय हो चुकी है।
स्थानीय आर्थिकी के कमजोर होने के साथ-साथ सरकार को भी राजस्व संग्रह में हानि पहुँच रही है।
मेरा विनम्र अनुरोध है कि नैनीताल में शनिवार एवं रविवार के स्थान पर सप्ताह के किन्हीं दो अन्य दिवसों पर कर्फ्यू लागू करने के सम्बन्ध में शीघ्रताशीघ्र कार्यवाही करने का कष्ट करें।
Pls clik
प्रेमिका की संदिग्ध मौत, मसूरी के जंगल में शव जलाया, पुलिस गिरफ्त में
कोरोना से 2 की डेथ, 82 नये मरीज
हाईकोर्ट- आईएएस की सैलरी रुके तभी कर्मचारियों के दर्द का पता चलेगा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245