खुफिया एजेंसी अलर्ट, पल पल update लिया जा रहा
चुनावी साल में भारी पड़ सकती है यह नाराजगी
ग्रेड पे 4600 को लेकर है नाराजगी
कैबिनेट कमेटी की बैठक 27 जुलाई को
एसएसपी योगेंद्र रावत ने कहा अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई होगी
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में सावन की बौछारों के बीच पुलिसकर्मियों के परिजनों के आज होने वाले धरना प्रदर्शन से शासन स्तर पर चिंता का माहौल है। मौसम व महकमे में गर्मी व उमस दोनों साथ साथ अनुभव की जा रही है। सीएम धामी दौरे पर हैं। अनुशासित पुलिसकर्मी 4600 ग्रेड पे के मुद्दे पर अपनी बात कह चुके हैं। कैबिनेट की कमेटी 27 जुलाई को इस मुद्दे पर बैठक करेगी। लेकिन बैठक से ठीक एक दिन पहले पुलिसकर्मियों के परिजन देहरादून के गांधी पार्क में धरना देने जा रहे हैं।

डीजीपी अशोक कुमार व एसएसपी योगेंद्र रावत की चेतावनी व अपील के असर का खुलासा भी दोपहर तक हो जाएगा।
इसके अलावा प्रमोशन को लेकर सिविल पुलिस इंस्पेक्टर की नाराजगी भी सरकार के लिए सिरदर्द का कारक बनी हुई है। पुलिस विभाग से जुड़े इन दोनों मामलों में कार्मिक विभाग को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। यही नहीं, आला स्तर पर भी मामले के हल के लिए गंभीर व ईमानदार कोशिश नहीं की गई।
लंबे समय से लंबित पड़े व हल नहीं निकलने के बाद अनुशासित बल के पुलिसकर्मी व इंस्पेक्टर की नाराजगी सामने आने से भी शासन स्तर पर विशेष हलचल देखी जा रही है।

खुफिया एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं। पुलिसकर्मियों व परिजनों के मूवमेंट पर भी खास निगाह है। चुनावी साल में बेहद बड़े पुलिस विभाग के कर्मियों की नाराजगी भाजपा सरकार के लिए निश्चित तौर ओर संकट का सबब बनेगी। मामले को लटकाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों से भी सरकार जवाब तलब कर दूध का दूध और पानी का पानी करे तो तभी बात बनेगी।
Pls clik – सिविल पुलिस के इंस्पेक्टर क्यों हैं नाराज
चुनौती- प्रमोशन प्रक्रिया पर सिविल व इंटेलीजेंस इंस्पेक्टर वर्ग में पनपे मतभेद
बिजलीकर्मी भी जाएंगे हड़ताल पर
.. बिजली वाले चुनावी साल में सरकार को देंगे झटका, हड़ताल की बनी रणनीति


