कोरोना संक्रमण की वजह से लगा था प्रवेश पर प्रतिबन्ध
प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने जारी किया आदेश
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। कोविड 19 की वजह से सचिवालय में पत्रकारों व फरियादियों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है। शुक्रवार को
प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने इस संबंध में आदेश किये। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
कार्यालय ज्ञाप
एतद्द्वारा कोरोना वायरस Covid-19 संक्रमण के दृष्टिगत गणमान्य व्यक्तियों / सचिवालय प्रवेश पत्रधारक विभागीय अधिकारियों एवं सचिवालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़ते हुये अन्य सभी बाहरी व्यक्तियों तथा प्रिंट / इलैक्ट्रानिक मीडिया से संबंधित पत्रकारों का सचिवालय में प्रवेश पूर्णतयः वर्जित किया गया था।
वर्तमान परिदृष्य में सम्यक विचारोपरांत Covid-19 संक्रमण में आयी कमी के दृष्टिगत उक्त आदेश को निरस्त करते हुये मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि सरकारी अथवा व्यक्तिगत कार्य से सचिवालय में आने वाले बाहरी आगन्तुकों / मीडिया से संबंधित पत्रकारों को पूर्व की भांति निम्नानुसार सचिवालय में प्रवेश हेतु अनुमति प्रदान की जाती है।
1 आगन्तुक द्वारा मास्क / फेस कवर का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जायेगा। बगैर मारक / फेस कवर के आगन्तुक को सचिवालय परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
2 पास जारी होने के समय से दो घण्टे की अवधि से अधिक समय तक सचिवालय परिसर में न रहे।
3- सचिवालय में पत्रकार / मीडिया कर्मियों को प्रत्येक कार्यदिवस पूर्वान्ह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुये सचिवालय परिसर स्थित मीडिया सेन्टर से सूचना एकत्र करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रिंट / इलैक्ट्रोनिक मीडिया से संबंधित पत्रकारों हेतु केवल मान्यता प्राप्त समाचार पत्रों के राज्य स्तरीय सम्पादकों एवं वरिष्ठ सम्पादकों के लिये सचिवालय परिसर के अन्दर वाहन सहित प्रवेश की अनुमति होगी।
सचिवालय में मा० मुख्यमंत्री जी एवं चतुर्थ तल पर अन्य अधिकारियों से मिलने वाले आगन्तुकों के लिये दैनिक प्रवेश पत्र मा० मुख्यमंत्री द्वारा नामित अधिकारी के ऑन-लाईन अनुमति के आधार पर ई-गेट पास जारी किये जायेंगे।
Pls clik
वंदना कटारिया को 25 लाख रुपए, तीलू रौतेली पुरस्कार की घोषणा
ब्रेकिंग- क्यों हुआ अधिशासी अभियंता निलंबित, देखें ताजा आदेश
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245