ब्रेकिंग- क्यों हुआ अधिशासी अभियंता निलंबित, देखें ताजा आदेश

नहीं माना तबादला आदेश

थराली, चमोली में हुए ट्रांसफर आदेश नहीं मानने पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को किया सस्पेंड

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। तबादला आदेश नहीं मानने पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार द्वित्तीय को निलंबित कर दिया गया है। प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किए।

निलम्बन की अवधि में दीपक कुमार द्वित्तीय मुख्य अभियन्ता क्षेत्रीय कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, पोड़ी कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे।

     
दीपक कुमार द्वित्तीय का ट्रांसफर चमोली निर्माण खण्ड, लोनिवि, थराली (पी०एम०जी०एस०वाई0 ए0डी0बी0 (आपदा) खण्ड) किया गया था।

प्रमुख सचिव आर के सुधांशु के आदेश की मूल भाषा

कार्यालय आदेश
दीपक कुमार द्वित्तीय, अधिशासी अभियन्ता के विरूद्ध पी०एम०जी०एस०वाई0 ए0डी0बी0 (आपदा) खण्ड, चमोली निर्माण खण्ड, लो0नि0वि0, थराली को किये गये स्थानान्तरण आदेश का पालन न करने व इस प्रकार उत्तराखण्ड राज्य कर्मचा की (आचरण) नियमावली के संगत प्राविधानों का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित (Contemplated) और उक्त आरोप इतने गम्भीर हैं कि उनके स्थापित हो जाने की दशा में उक्त अधिकारी को दीर्घ शास्ति दी जा सकती है। अ उत्तराखण्ड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003 (यथासंशोधित) के नियम-4(1) के प्राविधानों के तहत श्री दी कुमार द्वित्तीय, अधिशासी अभियन्ता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।

निलम्बन की अवधि में श्री दीपक कुमार द्वित्तीय को वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-2, भाग-2 से 4 के मूल नियम 53 प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि, अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी तथा जी निर्वाह भत्ते की धनराशि पर महंगाई भत्ता, यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय हो, भी अनुमन्य होगा किन्तु यदि श्री दीपक कुम द्वित्तीय को निलम्बन से पूर्व प्राप्त वेतन के साथ महंगाई भत्ता अथवा महंगाई भत्ते का उपांतिक समायोजन प्राप्त्य न हो तो जीन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर महंगाई भत्ता देय नहीं होगा। निलम्बन की अवधि के दौरान निलम्बन के दिनांक को प्राप्त वेतन आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी, यह समाधान हो जाने की शर्त पर देय होगे कि श्री दीपक कुमार द्वित्तीय द्वारा उस मद में वास्तव व्यय किया जा रहा है, जिसके लिए उक्त प्रतिकर भत्ते अनुमन्य है।

प्रस्तर-2 में उल्लिखित मदों में भुगतान उसी दशा में किया जायेगा जबकि श्री दीपक कुमार द्वित्तीय इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि निलम्बन काल में वे किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार वृत्ति अथवा व्यवसाय में नहीं लगे हैं।

निलम्बन की अवधि में श्री दीपक कुमार द्वित्तीय मुख्य अभियन्ता क्षेत्रीय कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, पोड़ी कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे।

Pls clik

आईएएस की जिम्मेदारी में बदलाव सीएम आफिस में कार्य विभाजन

उत्त्तराखण्ड के मोतीपुर में हुड़के की थाप पर धान की रोपाई, देखें वीडियो

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *