सीएम का पिथौरागढ़ दौरा स्थगित
अविकल उत्त्तराखण्ड
हल्द्वानी। भारी बारिश की वजह से गोला नदी पर बना महत्वपूर्ण पुल टूट गया। मंगलवार की सुबह इस पुल के टूटने से यातायात ठप हो गया। वॉयरल वीडियो में लोग शोर मचाते दिख रहे हैं। वीडियो में पुल पर आ जा रहे लोगों को शोर व सीटियां बजाकर वापस लौटाते दिख रहे हैं। मंगलवार की सुबह भी गोला नदी में काफी पानी बह रहा। डीएम ने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इधर, सीएम धामी का 19 अक्टूबर का पिथौरागढ़ कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

इससे पूर्व, देहरादून जिले में भानियावाला, भोपालपनी, लच्छीवाला व बड़ासी पुल भी बीते साल भर के अंदर गिर चुके हैं। इन पुलों के गिरने के पीछे अवैध खनन को ही मुख्य जिम्मेदार माना जा रहा है।
देखें वीडियो
Pls clik
खतरा- नैनी झील ओवरफ्लो, माल रोड पर बह रहा पानी, रास्ते अवरुद्ध


