खतरा- नैनी झील ओवरफ्लो, माल रोड पर बह रहा पानी, रास्ते अवरुद्ध

अविकल उत्त्तराखण्ड

नैनीताल। प्रदेश में बीते 48 घण्टे से जारी मूसलाधार बारिश स3 विश्व प्रसिद्ध नैनी झील का पानी ओवरफ्लो कर माल रोड पर बहने लगा है। भारी बारिश से झील का स्तर बढ़ गया है। पुलिस-प्रशासन ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। ठंडी सड़क व नैना देवी मंदिर के पास भी पानी का जमाव हो गया।

स्थानीय पुलिस ने झील के आस पास रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की हैं । भारी बारिश से कई इलाकों में भूस्खलन होने से मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए हैं। जिसको मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से सुरक्षित स्थानों में ही रहने की अपील कर रहे हैं।

स्थानीय पुलिस प्रशासन ने नैनीताल आने एवं जाने वाले पर्यटकों व लोगों की जानकारी के लिए अवरुद्ध मार्गों की सूची जारी की है।

देखें वीडियो


1- रूसी बाईपास/ कालाढुंगी रोड़ में अत्यधिक वर्षा होने से नालों का पानी मार्ग में आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।


2- वीरभट्टी के पास अत्यधिक मात्रा में मालवा आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।


3- खैरना के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।


4- विनायक पदमपुर भीमताल में मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।


5- राष्ट्रीय राजमार्ग 121/309 में गर्जिया चौकी से आगे मौहान के बीच में पनोद व धनगढ़ी के नालें उफान में होने के कारण मार्ग पूर्णरूप से बाधित है।


6- कॉर्बेट रामनगर के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।


7- विनायक मार्ग पदमपुरी भीमताल के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।


पुलिस -प्रशासन ने यात्रियों एवं वाहन चालकों से किसी सुरक्षित स्थान पर रूकने का अनुरोध किया है। और किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आस-पास ना रुकने को कहा है।

सीओ नैनीताल ने बताया कि 7 गाड़ियों वह करीब 30 आदमियों को 12 पत्थर और नारायण नगर के बीच फंसे होने के बाद सुरक्षित निकालकर नैनीताल तक लाया गया।

Pls clik- भूस्खलन से लैंसडौन में 3 की मौत

आपदा- लैंसडौन में भारी बारिश से टेंट में गिरे मलबे से तीन की मौत

जयहिंद, पाक से आतंकी जंग में शहीदों को शत शत नमन

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *