अभी तक 12 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार, लगभग 85 लाख नगद बरामद
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा के (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और गिरफ्तारी की है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सीजेएम कोर्ट नैनीताल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात महेंद्र चौहान को लम्बी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।
इस भर्ती घोटाले में अभी तक 12 गिरफ्तारी हो चुकी है। रविवार को को STF ने कुमाऊं से एक सिपाही अम्बरीश कुमार समेत दो को गिरफ्तार किया था। सिपाही की गिरफ्तारी के बाद ही STF महेंद्र चौहान तक पहुंची।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के पास से लगभग 85 लाख रुपए नगद बरामद किए जा चुके हैं।
Pls clik-पेपर लीक से जुड़ी अन्य खबरों के लिए नीचे दिए गए news link पर clik करिये
UKSSSC पेपर लीक-सिपाही समेत दो आरोपी गिरफ्तार,लाखों बरामद
https://avikaluttarakhand.com/uttarakhand/uttarakhand-crime-doon-police-arrested-absconded-culprit-yogita-from-maharashtra-in-

