उत्तराखंडी फीचर फिल्म ‘माटी पहचान’ का दून में आधिकारिक ट्रेलर लॉन्च

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। कुमाउँनी बोली में बनी उत्तराखंडी फीचर फिल्म “माटी पहचान” का आधिकारिक ट्रेलर दून में लांच किया गया। यह फ़िल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सरकर की तरफ से हर संभव सहयोग का अश्वासन दिया। उन्होंने फिल्म को  टैक्स फ्री करने का वादा किया।

माटी पहचान फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सतपाल महाराज ने ट्रेलर की भरपूर प्रशंसा की और फिल्म को टैक्स फ्री भी करने की बात कही।

दूसरी और विशिष्ट अतिथि डॉ (प्रो.) कमल घनसाला ने फिल्म माटी पहचान की टीम को सफलता की शुभकामनाएं दी।

देखें ट्रेलर

  1. फिल्म के बारे में निर्माता फ़राज़ शेर ने फिल्म को इस मुकाम तक लाने के अपने अनुभव साझा किए।

फिल्म के निर्देशक अजय बेरी का कहना है की माटी पहचान फिल्म को बनाने का मकसद पहाड़ो से हो रहे पलायन को सिर्फ दिखाना नहीं है, रोकना है।

पहाड़ के पलायन के दर्द को उकेरती माटी पहचान के तीन टीज़र और दो गानो के बाद शनिवार को फिल्म का पूरा ट्रेलर ग्राफिक एरा विवि में लांच किया गया।

अभिनेत्री की भूमिक्स में अंकिता परिहार के अलावा, फिल्म में नवोदित कलाकार करण गोस्वामी भी मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही चंद्र बिष्ट, आकाश नेगी, वन्य जोशी, पदमेंद्र रावत, रेखा पाटनी, सुनीता बृजवाशी, तरुण मेलकानी, ललित बिष्ट, विजय जामवाल सहित सहायक भूमिकाओं में उत्तराखंड के कुशल थिएटर और फिल्म अभिनेताओं का एक समूह है।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज

फिल्म का गीत संगीत राजन बजेली द्वारा दिया गया हैं, जबकि गायन प्रतिभा में सुदेश भोसले, प्रज्ञा पात्रा, सागरिका मोहंती और निशांत दास अधिकारी शामिल हैं। माटी पहचान को मन मोहन चौधरी ने लिखा है जबकि फारूक खान ने इसके छायाकार के रूप में काम किया है और मुकेश झा संपादक है। फ़राज़ शेर ने क्रिएटिव निर्माता के रूप में भी काम किया है। प्रज्ञा तिवारी कार्यकारी निर्माता हैं।

बैकग्राउंड स्कोर हितेश मिश्रा और वरुण सुंबली ने तैयार किया है जबकि असलम खान कोरियोग्राफर है। कला निर्देशन प्रतीक सिंह राजपूत ने किया था और इंदु शर्मा ने वेशभूषा की थी । फिल्म के मुख्य सहायक निर्देशक जितेंद्र नागर थे जबकि प्रज्ञा तिवारी कार्यकारी निर्माता है । चौधरी मुबाशिर ने पोस्ट प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिल्म की क्रिएटिव मार्केटिंग टीपू सुल्तान ने की।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *